आदर्श चेतना सेवा संस्थान, हाजीपुर की तरफ से भजन संध्या का आयोजन किया गया

0

कबीर प्रकट दिवस के अवसर पर भगवानपुर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय माधोपुर राम में आदर्श चेतना सेवा संस्थान, हाजीपुर की तरफ से भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन वरिष्ठ तबला वादक रामदेव राय , शिक्षक उमेश कुमार निराला एवं मध्य विद्यालय माधोपुर राम की प्रधानाध्यापिका रीमा कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर वरिष्ठ रंगकर्मी उमेश कुमार निराला के संचालन में पटना की कलाकार यशश्री मिश्रा ने गुरु वंदना व कबीर जी के भजन प्रस्तुत किया, जिनके साथ तबले पर संगत कर रहे थे योगेश्वर मिश्र। इसके बाद गुलशन कुमार का स्लो तबला वादन, तत्पश्चात आकांक्षा, अस्मिता ,कुमकुम, अर्पिता सिंह गणेश सिंह पूर्व मुखिया, दूरदर्शन कलाकार शंकर पासवान, प्रियंका कुमारी ने अपनी प्रस्तुति दी। इनके साथ तबले पर वरिष्ठ तबला वादक रामदेव राय ,अमरेश कुमार एवं संतोष कुमार संगत कर रहे थे। सर्वप्रथम आगत अतिथियों का स्वागत तबला वादक अमरेश कुमार राय ने किया । तत्पश्चात कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रणीता प्रभात अरुणाभा वेलफेयर सोसायटी फरीदाबाद हरियाणा, नूतन, डॉ सोनाली शर्मा, शिक्षिका कुमारी श्वेता, डॉक्टर कामिनी चौधरी, लालदेव सिंह, शिक्षक रमेश कुमार ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में धर्मदेव प्रसाद सिंह, बी के बिहारी, रविन्द्र राय ने कबीर जी के विचारों को प्रकट करते हुए कहा कि आज के समय में कबीर दास जी के विचारों को अपनाना चाहिए ,ताकि समाज में शांति फैल सके। इन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि भक्ति के माध्यम से मुक्ति पाना आसान है। उपस्थित अतिथियों को अंग वस्त्र प्रदान कर व कलाकारों को मेभमेन्टो, प्रमाण पत्र एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।उपस्थित लोगों ने कबीर दास जी के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।