पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु पर्यावरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
वैशाली:गोरौल प्रखंड स्थित आर पी सी जे उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवर घाट में विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु पर्यावरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार शरण ने की जबकि कार्यक्रम का संचालन शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने किया । इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे एवं छात्र छात्राओं को पर्यावरण संरक्षित करने हेतु उचित मार्गदर्शन देते हुए वृक्षारोपण करने पर बल दिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु हमें वृक्षारोपण करने की जरूरत है । हर खुशी के मौके पर एक वृक्ष जरूर लगाएं। कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्री उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने कहा कि पर्यावरण को जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से बचाने के लिए पूरे विश्व में मिशन लाइव कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत भारत सरकार एवं बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु ऊर्जा की खपत भी कम करनी चाहिए, जल को भी संरक्षित करना जरूरी है। साथ ही एकल प्लास्टिक का निश्चित रूप से हम सभी को बहिष्कार करना चाहिए। विद्यालय के विज्ञान शिक्षक देवाशीष कुमार सिंह ने कहा कि आज के इस आधुनिक दौर में विकासशील एवं विकसित देशों में पर्यावरण की समस्या गंभीर बनती जा रही है। यदि हम सजग नहीं हुए तो एक बार ऐसा भी होगा कि पूरी धरती पर कयामत आ जाएगी। हमें ध्वनि, वायु ,जल, भूमि को प्रदूषित होने से बचाने की जरूरत है। इस अवसर पर विज्ञान शिक्षिका सीमा कुमारी एवं विज्ञान शिक्षक उमेश कुमार ने भी अपने विचार रखें। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा उपहार स्वरूप वृक्ष प्रदान किए गए । इस कार्यक्रम में कुमार चंदन, नीतू कुमारी ,विनोद कुमार सिंह, राजू कुमार ,राकेश कुमार, राम बाबू राम, पंकज कुमार एवं सोनी उपस्थित रहे।