समस्तीपुर,बिहार।मोटरसाइकल चोर गिरोह का हुआ भंडाफोड़, मोटरसाइकल समेत चार अभियुक्त गिरफ्तार

0

मोटरसाइकल चोर गिरोह का हुआ भंडाफोड़, मोटरसाइकल समेत चार अभियुक्त गिरफ्तार

बिहार(समस्तीपुर)

पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे ने की। प्रेस वार्ता में डीएसपी ने कहा की जिले में लगातार मोटरसाइकिल चोरी कि घटना घटित हो रही थी, जिले में बढ़ती मोटरसाइकिल चोरी की घटना को देखते हुए पुलिस कप्तान विनय तिवारी के द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें विभिन्न थानों के कुशल एवं तेज तर्रार पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया। जिनके द्वारा लगातार जिले में चोरी, लूट एवं छिनतई की गई मोटरसाइकिल को बरामद किया जा रहा है। इसी कड़ी में वारिसनगर थाना कांड संख्या 196 / 2023 में चोरी की गई मोटरसाइकिल को गिरफ्तार अभियुक्त छोटू कुमार के पास से बरामद किया गया। डीएसपी ने बताया की छोटू कुमार के निशानदेही पर चोरी गिरोह में शामिल अभियुक्त चंदन कुमार एवं लक्ष्मण कुमार जो छोटू कुमार से चोरी की मोटरसाईकिल को लेकर चकमेहसी थाना के तहत ग्राम मालीनगर निवासी अभियुक्त मो0 इस्लाम जिसका दुकान / गैरेज मटियारा चौक अवस्थित हैं, जिसके हाथों बेच दिया करता था। मो0 इस्लाम चोरी की मोटरसाइकिल को अपने गैरेज में पार्ट पार्ट खोलकर बिक्री किया करता था, जिसके गैरेज से चोरी की मोटरसाइकिल का पार्ट पूर्जा एवं दो मोटरसाइकिल को बरामद किया गया तथा मो0 इस्लाम को गिरफ्तार किया गया। इसकी पुष्टि करते हुए सदर डीएसपी ने प्रेस वार्ता में कहा की गिरफ्तार मोटरसाईकिल चोर गिरोह का सरगना छोटू कुमार पूर्व में दो दफा जेल जा चुका हैं। उन्होंने बताया की कुख्यात अपराध कर्मी चंदन कुमार लूटपाट एवं शराब के कई कांडो के नामजद अभियुक्त हैं। उन्होंने कहा की इस बरामदगी से मथुरापुर ओपी कांड संख्या 197/ 2023, दिनांक 05 जुन 2023, धारा 379 भाoदoविo का उदभेदन हुआ है। उन्होंने बताया की गिरफ्तार अभियुक्तों में छोटू कुमार, पिता शोभा राय साकिन, सलेमपुर थाना खानपुर, जिला समस्तीपुर, चंदन कुमार पिता स्व0 सुखदेव राय, साकिन अजना, थाना कल्याणपुर जिला समस्तीपुर, लक्ष्मण कुमार पिता लाल बाबू राय, साकिन अजना, थाना कल्याणपुर, जिला समस्तीपुर एवं मो0 इस्लाम पिता मो0 बसीर, साकिन मालीनगर, थाना चकमेहसी, जिला समस्तीपुर निवासी का नाम शामिल है। सदर डीएसपी ने बताया की पकड़े गये अभियुक्तों के पास से 03 मोटरसाईकिल एवं पार्ट पूर्जा बरामद किया गया। उन्होंने बताया की छापामारी टीम में वारिसनगर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक शशि शंकर कुमार, सoअoनिo संजय कुमार सुमन, पुलेंद्र पासवान, संजय कुमार सिंह को शामिल किया गया था। प्रेस वार्ता के अवसर पर सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे के अलावा, वारिसनगर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार, सoअoनिo संजय कुमार सुमन, मथुरापुर ओपी थाना अध्यक्ष मो0 खुशबुद्दीन आदि मौजूद थे।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।