वैशाली, बिहार।आगामी 10 जून 2023 को आल इंडिया नातिया कवि सम्मेलन का आयोजन
आगामी 10 जून 2023 को आल इंडिया नातिया कवि सम्मेलन का आयोजन
नसीम रब्बानी
आदिल शाहपुरी
वैशाली संवाददाता सूत्र जिला वैशाली अंतर्गत असतीपूर पुर हाजीपुर में आगामी 10 जून 2023 को आल इंडिया नातिया कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिस की अध्यक्षता उर्दू भाषा के प्रसिद्ध कवि एवं सिंघारा महुआ वैशाली महा विद्यालय के भाषा उर्दू के प्रोफेसर श्री नाजिम कादरी करेंगे जबकि संचालन अंजुमन अदब व सहाफत के संस्थापक एवं उर्दू भाषा के कवि एवं पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता श्री ए एम इजहार उल हक एवं उर्दू हिन्दी एवं युटूब चआईनल के दैनिक पत्रकार आदिल शाहपुरी भी समयानुसार करेंगे इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में कयी मिलली व तालिमी पुस्तक के लेखक श्री शाहिद महमुदपुरी तथा सुप्रीम कोर्ट के प्रसिद्ध अधिवक्ता मन्नान अहमद एवं उर्दू के प्रसिद्ध कवि एवं सेवानिवृत्त प्रखंड विकास पदाधिकारी कोलकाता प्रोग्राम में उपस्थित होकर खुद अपने अश आर को सुनाएंगे ज्ञात हो कि यह प्रोग्राम अंजुमन अदब व सहाफत के तत्वाधान मोहम्मद सुलेमान ला चेम्बर्स हाजीपुर में दिन के 11 बजे से आरंभ होकर शाम के 3 बजे तक चलेगा प्रोग्राम का प्रारंभ कुरआन पाक की तिलावत से होगी इस अवसर पर पत्रकारिता जगत में अच्छे कार्य करने वाले श्री शाहनवाज अता को प्रसिद्ध युवा कवि एजाज आदिल के हाथों मोमेंटो दिया जाए गा ये जानकारी कवि सम्मेलन के आयोजन करता श्री हक़ ने सुत्रों को दिया