पटना ट्रैफिक यातायात में दस से पंद्रह ऐसे एस ए एस आइ, एस आइ,अधिकारी हैं जिसे गांधी सेतु से जेपी सेतु और जेपी सेतु से गांधी सेतु तबादला किया जाता है।

0

 

पटना ट्रैफिक यातायात में दस से पंद्रह ऐसे एस ए एस आइ, एस आइ,अधिकारी हैं जिसे गांधी सेतु से जेपी सेतु और जेपी सेतु से गांधी सेतु तबादला किया जाता है।

 

पटना ट्रैफिक यातायात में सबसे बड़ी खबर आ रहे हैं कि पटना जिले के अंतर्गत पटना में कुछ ऐसे भी अधिकारी एसआई एसआई का तबादला किया गया है जो सूत्रों के अनुसार ASI राजू कुमार दुबे को मीठापुर बस स्टैंड से बिगत कुछ माह पहले गांधी सेतु पाया नो0 46 तबादला किया गया था लेकिन चुनाव के कारण जॉइन नही कर पाए थे लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि जॉइन नही करने के बाबजूद भी उनका तबादला जे पी सेतु गंगा पथ अटल पथ तबादला कर दिया गया लेकिन पुनः आला अधिकारियों के आदेशानुसार से मीठापुर बस स्टैंड स्थानांतरण कर दिया गया है।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।