महनार के सर्वांगीण विकास मेरा लक्ष्य है, हमने जो वादा किया वह पुरा किया जायेगा। रमेश कुमार

0

महनार के सर्वांगीण विकास मेरा लक्ष्य है, हमने जो वादा किया वह पुरा किया जायेगा। रमेश कुमार

रिपोर्ट अशरफ वैशालवी

हाजीपुर वैशाली। महनार नगर परिषद क्षेत्र के खरजम्मा वार्ड नं 2 निवासी सबको हर दिल अजीज शिक्षित कर्मठ जुझारू समाजसेवी लोक प्रिय राजद नेता रमेश कुमार राय चुनाव जीत गए वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी दिलीप कुमार सिंह को मात्र 27वोटो से शिकस्त देकर प्रथम सभापति पद की कुर्सी हासिल किया नव निर्वाचित सभापति रमेश कुमार राय को कुल 3235वोट मिले जबकि दिलीप कुमार सिंह को 3208मत प्राप्त हुआ मतगणना के शुरू में ही रमेश कुमार ने जबरदस्त बढ़ बना रखा था सभापति पद जीत का घोषणा होते ही कार्यकर्ताओं वह समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और मुबारकबाद वह बधाई देने का सिलसिला जारी हो गया । नव निर्वाचित चैयरमेन रमेश कुमार राय अपनी जीत पर महनार की जनता को शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि हम सब लोग के साथ मिलकर महनार को स्वच्छ सुंदर और तरक्की की राह पर ले चलेंगे जनता ने जो विश्वास कर मुझे वोट किया उस विश्वास व भरोसा को टूटने नहीं देंगे जनता की सेवा वार्ड पार्षद सदस्य तथा उप चेयरमैन के पद पर रहकर बहुत दिनों से करते आ रहे हैं रमेश कुमार साफ़ दिल के व्यक्ति हैं हिंदू और मुसलमान दोनों समुदायों में लोक प्रिय है इनके स्वभाव पर मुसलमानो ने एक होकर वोट किया रमेश कुमार कहते हैं कि महनार के सर्वांगीण विकास के लिए मुझे एक बार फिर मौका मिला है जनता ने अच्छा सेवक का चुनाव किया है नगर परिषद क्षेत्र में विकास कार्यों को तेज करेंगे महनार को स्वच्छ व सुंदर बनाने और जनता की सेवा करना ही मेरा लक्ष्य है।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।