महुआ राजद कमेटी ने सामाजिक पुरोधा लालू प्रसाद की जन्म दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया।

0

महुआ राजद कमेटी ने सामाजिक पुरोधा लालू प्रसाद की जन्म दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया।

नसीम रब्बानी/ सुधीर मालाकार
।वैशाली !महुआ ,सामाजिक न्याय सद्भावना के प्रतीक 21वीं सदी के महान सामाजिक पुरोधा राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव 76 वी जन्म दिवस बड़े धूमधाम के साथ आयोजित की गई। मुख्य कार्यक्रम महुआ अनुमंडल नगर क्षेत्र के हृदय स्थली गांधी चौक पर राजद के कार्यकर्ताओं द्वारा हर्षोल्लास के साथ केक काटकर मनाया गया ।इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने 76 पाउंड के केक काटकर, एक दूसरे को मिठाई बांटकर बड़े ही धूमधाम से लालू प्रसाद के जन्म दिवस मनाया ।वैशाली जिले के अन्य भागों में भी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की जन्मदिवस मनाने की सूचना है ।राजद कार्यकर्ताओं ने कहीं पर मिठाई बांटकर तो कहीं गरीबों के बीच भोजन कराकर,रक्त दान शिविर का आयोजन कर हर्ष उल्लास के साथ जन्म दिवस समारोह का आयोजन किया। महुआ जन्म दिवस समारोह के अवसर पर ज़िला अध्यक्ष बैधनाथ सिंह चंद्रवंशी, महुआ के लोकप्रिय सोषल कार्यकर्ता रामशंकर यादव , राजद के सक्रिय कार्यकर्ता व युवा प्रखंड अध्यक्ष रणविजय यादव,महुआ के लोकप्रिय नगर अध्यक्ष श्रीकांत यादव,महुआ राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष साहिल राजा,महुआ के चर्चित नेता व महुआ प्रखंड के उपडब्य्क्ष मोहम्मद खुसीद आलम,मोहम्मद शाद्दाम हुसैन,मोहम्मद नदीम रब्बानी,मनीष सिंह,धीरज कुमार,ज्योति कुमार,अखिलेश कुमार,विशाल कुमार,रवि कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व नेता उपस्थित थे।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।