पटना:मेहनत का फल जरूर मिलता है, हर बुरे समय के बाद अच्छा समय आता है।

0

मेहनत का फल जरूर मिलता है, हर बुरे समय के बाद अच्छा समय आता है।

श्री छोठु ठाकुर सेवानृबित V.L.W के पौत्र बने श्री अमित कुमार ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित नगर विकास आवास विभाग के लोक स्वच्छता व अपशिष्ट प्रबंधन अधिकारी।

पटना:पुरानी कहावत है कि अगर मेहनत करोगे तो रंग लाएगा ही।
इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए श्री अमित कुमार ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित नगर विकास आवास विभाग के लोक स्वच्छता व अपशिष्ट प्रबंधन अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने दादाजी के दिए हुए वचनों को साकार किया है यह सिविल इंजीनियर की नौकरी को छोड़कर बीपीएससी की तैयारी की और सफलता उनके कदमों में है बिहार जिले के पटना के अंतर्गत फतुहा के मिर्जापुर नोहटा निवासी अनिल कुमार के पुत्र एब माता सीमानील देवी ,दादा श्री छोठु ठाकुर सेवानृबित V.L.W के पौत्र हैं पटना जिले के अंतर्गत फतुहा के नाम रोशन करने के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना पटना वासियों ने किया।
मेहनत का फल जरूर मिलता है, हर बुरे समय के बाद अच्छा समय आता है। क्या यह सही बात है?
बिल्कुल जीवन में मेहनत का फल जरूर मिलता है ,ईश्वर मेहनत करने वाले को उसका फल जरूर देते हैं अगर आप सच्चाई और ईमानदारी के रास्ते पर चलते हुए काम करोगे तो वक्त जरूर लगता है ,परिश्रम करने पर फल मिलता, सपना जरूर पूरा होता है
देर से ही सही, लेकिन मेहनत का फल और समस्या का हल जरूर मिलता है, इसलिए निराश नहीं होना चाहिए।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।