गोरौल सुजीत हत्याकांड के अपराधी का फरार चलना दुर्भाग्यपूर्ण बात : परिषद।
गोरौल सुजीत हत्याकांड के अपराधी का फरार चलना दुर्भाग्यपूर्ण बात : परिषद।
रिपोर्ट:सूधीर मालाकार
वैशाली !हाजीपुर ,जिले के चेहरा कला प्रखंड व गोरौल थाना क्षेत्र के बिशनपुरा अररा गांव में पिछले सप्ताह राजीव भगत के 11 वर्षीय पुत्र सुजीत की गांव के ही गरीबन पासवान एवं उपेंद्र पासवान द्वारा निर्मम हत्या कर देने के बाद भी अभी तक पुलिस के गिरफ्त से बाहर उक्त अपराधी का चलना दुर्भाग्यपूर्ण बात है । ये बातें ज्योतिराव फुले परिषद बिहार प्रदेश इकाई के प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रो सुधीर मालाकार के नेतृत्व में पीड़ित परिजनों से मिलकर सांत्वना देते हुए वैशाली प्रशासन के प्रति नाराजगी व्यक्त की गई ।परिषद के वैशाली इकाई कार्यकारिणी के सदस्यों ने भी मौके पर एक छोटे बालक की निर्मम हत्या पर घोर भर्त्सना की गई तथा प्रशासन की कार्रवाई की शिथिलता पर खेद प्रकट की गई। उपस्थित सदस्यों ने कहा कि यही हत्या किसी पैसे वाले या बड़े रसूख वाले लोगों के पुत्रों के साथ हुआ होता तो अभी तक वैशाली प्रशासन जमीन आकाश एक करके अपराधी को गिरफ्तार कर ली होती लेकिन दुर्भाग्य की बात है एक गरीब माली का बेटा की हत्या हुई है ,जिसमें प्रशासन कछुआ चाल चलते हुए घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अपराधी फरार घूम रहा है ।यदि प्रशासन चाहती तो अपराधी चाहे जहां भी होता ,उसे निश्चित ही गिरफ्तार कर जेल के सलाखों में बंद कर दिया होता लेकिन प्रशासन की लचर रवैया के कारण आज भी अपराधी फरार होकर परिजनों को ललकार रहा है। इतनी बड़ी घटना के बाद भी प्रशासन मृतक के परिजनों को सुरक्षा मुहैया नहीं कराई है। परिषद के सदस्यों ने वैशाली जिला प्रशासन से मांग की कि अभिलंब अपराधियों को गिरफ्तार करने तथा परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराने के साथ मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की गई । इस मौके ज्योतिराव फुले परिषद वैशाली के जिलाध्यक्ष चंदेश्वर भगत, महामंत्री चूल्हाई प्रसाद भक्त, चेहरा कला प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र भक्त ,गोरौल प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र भक्त ,भगवानपुर प्रखंड अध्यक्ष दीप नारायण भगत, पटेढ़ी बेलसर प्रखंड सचिव लड्डू लाल भगत, शत्रुघ्न भगत ,दिलीप कुमार भगत ,राजू मालाकार, श्याम किशोर के अलावे दीप लाल भगत, सोनू कुमार ,छोटू कुमार, मोनू कुमार ,अर्जुन भगत, राजीव भगत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।