समीक्षा बैठक में डीएम यशपाल मीणा की जगह पहुंचे डीडीसी चन्द्रगुप्त कुमा
समीक्षा बैठक में डीएम यशपाल मीणा की जगह पहुंचे डीडीसी चन्द्रगुप्त कुमार ।
गोरौल वैशाली जाहिद वारसी की रिपोर्ट ।
गोरौल प्रखंड में शुक्रवार को हुए जनप्रतिनिधि संवाद समीक्षा बैठक में डीएम यशपाल मीणा की जगह डीडीसी चन्द्रगुप्त कुमार के आने से जनप्रतिनिधि ही नहीं आम लोग भी मायुस दिखे और जैसे ही लोगों को यह मालुम हुआ कि डीएम नहीं आ रहे हैं । इस पर अधिकांश लोग वापस लौट गये । यही कारण है कि बैठक में मात्र 17 आवेदन ही प्राप्त हुए । जिसमें अंचल से सम्बंधित 11 , मनरेगा के 1 , पीएचईडी 1 , गंडक प्रोजेक्ट के 1 एवं पंचायती राज से सम्बंधित 3 आवेदन प्राप्त किये गये । हालांकि उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी अपने अपने पंचायत के समस्याओं को रखा । जनप्रतिनिधियों का शिकायत था कि हमलोगों से सम्बंधित किसी भी बैठक में अधिकारियों की उपस्थिति नगण्य रहती है ।
आज लगभग अधिकारियों के उपस्थिति का कारण उच्चाधिकारियों का आना हैं। डीडीसी श्री कुमार ने प्रतिनिधियों से विकास से सम्बंधित जानकारी ली । बैठक में प्रमुख मुन्ना कुमार , प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार , अंचलाधिकारी ब्रजेश कुमार पाटिल , बीईओ सुशील कुमार , बीएओ अबधेश कुमार , सीडीपीयो मीनाक्षी प्रभा , पीएचईडी सहायक अभियंता मनोज कुमार के अलावे जिला पार्षद मनोज कुमार , मुखिया प्रमोद कुमार सिंह , आनंद कुमार , राजेश कुमार , सीमा देवी , मुन्नी देवी , सुबोध राम सहित अन्य लोग शामिल थे ।