लाल बाबू महतो एवं अशोक मेहता ने हरिशंकरी उच्च विद्यालय की वास्तविक स्थिति से शिक्षा मंत्री को कराया अवगत
लाल बाबू महतो एवं अशोक मेहता ने हरिशंकरी उच्च विद्यालय की वास्तविक स्थिति से शिक्षा मंत्री को कराया अवगत
समस्तीपुर(जकी अहमद)
शिक्षा विकास परिषद मोरदीवा केवस निजामत एवं छतौना के सदस्य सह वरीय नेता रालोजद लालबाबू महतो, एवं सचिव अशोक मेहता ने शिक्षा मंत्री डॉक्टर चंद्रशेखर एवं नव नियुक्त प्रधान अपर सचिव के के पाठक से अलग – अलग मुलाकात कर हरिशंकरी उच्च विद्यालय के वास्तविक स्थिति से अवगत कराया, शिक्षा मंत्री ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक सप्ताह में रिपोर्ट के साथ पटना बुलाया है। अपर सचिव ने कहा है कि एक महीना का समय दिया जाय सारी व्यवस्था सही होने लगेगी और आप लोगो को पटना आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उनके द्वारा लिए गये निर्णय का त्वरित असर भी विभाग में देखने को मिला। पूर्व में किए गये पत्राचार को संयुक्त निदेशक से मिलकर समीक्षा की तथा कार्य को और गति देने की जरूरत पर ध्यान देने को कहा गया।