शराब लदा गायब ट्रक हुआ बरामद, मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार

0
शराब लदा गायब ट्रक हुआ बरामद, मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार
 समस्तीपुर(जकी अहमद)
           पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में पुलिस कप्तान विनय तिवारी की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता में एसपी ने कहा कि ट्रक नम्बर यूपी 44 एटी – 8751 पर लदे 5220.36 लीटर विदेशी शराब के साथ दिनांक 21 नवम्बर 2022 को पकड़ा गया था। जिसके सम्बन्ध में ताजपुर (हलई ओपी) थाना कांड संख्या 559 / 2022 दिनांक 21 नवम्बर 2022 धारा 272 /273 / 34 भा0द0वि0 एवं 30 (ए) बिहार मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कांड दर्ज हुआ था। उन्होंने बताया कि थाना में रख रखाव की कमी के कारण ट्रक सड़क किनारे लगी हुई थी। जो दिनांक 07 जुन 2023 की रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई। जिसके संबध में ताजपुर (हलई) ओपी कांड संख्या 319 / 2023 दिनांक 09 जुन 2023 धारा 379 / भा0द0वि0 के तहत अज्ञात के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान के द्वारा तत्क्षण पटोरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रवि शंकर प्रसाद के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। अनुसंधान के क्रम में एसआईटी टीम द्वारा लाईन होटल भगवतपुर सरैया (सरायरंजन) थाना क्षेत्र से चोरी की गई ट्रक यूपी 44एटी – 8751 के साथ तीन अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गये अपराध कर्मियों के पास से तीन मोबाईल बरामद किया गया है। प्रेस वार्ता में पुलिस कप्तान ने बताया कि गिरफ्तार किए गये अभियुक्तो में अशोक कुमार पिता  नागेश्वर राय साकिन जितवारपुर कुम्हारा थाना सरायरंजन जिला समस्तीपुर, राजीव कुमार उर्फ राजू पिता हेम नारायण राय साकिन मउरा थाना पातेपुर जिला वैशाली एवं रौशन कुमार पिता रंधीर राय साकिन भगवतपुर थाना सरायरंजन जिला समस्तीपुर निवासी का नाम शामिल है। अंत में पुलिस कप्तान विनय तिवारी ने बताया कि एसआईटी टीम में पटोरी के डीएसपी रविशंकर प्रसाद, पुलिस निरीक्षक अंचल पटोरी अरुण कुमार, नगर थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य, पु0नि0 मुकेश कुमार, अनिल कुमार, थाना अध्यक्ष कर्पुरी ग्राम संजय कुमार, हलई ओपी थाना अध्यक्ष पवन कुमार, सरायरंजन थाना अध्यक्ष रविशंकर कुमार, रतन पासवान, राहुल कुमार, राजन कुमार, अखिलेश कुमार, अविनाश कुमार को शामिल किया गया था।
उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।