महुआ मे 24 जून को प्रस्तवित रथयात्रा की सफ़लता के लिए शिक्षक संघ का पंचायतों का दौरा जारी, उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रधानाध्यापक को किया सम्मानित

0

महुआ मे 24 जून को प्रस्तवित रथयात्रा की सफ़लता के लिए शिक्षक संघ का पंचायतों का दौरा जारी, उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रधानाध्यापक को किया सम्मानित

रिपोर्ट:नसीम रब्बानी

जिला पधाधिकारी वैशाली एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी वैशाली के संयुक्त रूप से विधालय में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रधानाध्यापक उत्कर्मित मध्य विधालय मुकसूदपुर ताज सह बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ महुआ के अध्यक्ष अशर्फी दास को सम्मानित किए जाने के उपलक्ष में आज दिनांक 21.6.2023 को मध्य विद्यालय नीलकंठपुर महुआ में फूल माला देकर सम्मानित किया गया तत् पश्चात श्री दास द्वारा कहा गया की अपने अपने विद्यालय में सभी शिक्षक गण एवं प्रधानाध्यापक गण सुनिचित करेंगे की विधालय समय से खुले और समय से बंद हो जैसे साफ सफाई, चेतना सत्र, विषयवार रूटीन के मुताबिक आठों घंटी पढ़ाई हो एवं पढ़ाई गई विषय वस्तु का सभी वर्ग के बच्चों को डायरी अद्यतन हो। बच्चे स्कूल ड्रेस में आवें ,नामांकन के अनुपात में बच्चे सत प्रतिशत उपस्थित हो , विधालय आनंदायी वाता वरण में संचालित हो ,बच्चे पढ़ाई के साथ साथ खेल का आनन्द लें ताकि बच्चे उबाऊ नही हो सुरक्षित शनिवार को बैगलेस विधालय संचालन हो, व्यायाम, रंगोली ,चित्रकला ,संगीत ,खेल प्रतियोगिता आदी कराई जाय। प्रत्येक शुक्रवार के दर्पण जांच कराई जाय। प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया जाय ताकि बच्चों में प्रतिभा के प्रतीस्प्रधा की भावना जागे। विधालय परिसर साफ सफाई रहे, शौचालय साफ सुथरा हो, पेयजल की सुविधा सुलभ हो, बिहार सरकार के विभिन्न आयामों जैसे नशा मुक्त बिहार, बाल विवाह, दहेज प्रथा, भूर्ण हत्या, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवम बिहार के स्वतंत्रता सेनानी एवं देश के स्वतंत्रता सेनानी के बारे में समय समय पर शिक्षकों एवं बच्चों के माध्यम से समय समय पर अपने विधालय के पोषक क्षेत्र में प्रचार प्रसार करते रहेंगे ।विधालय शिक्षा समिति के बैठक एवं अभिभावक बैठक, मीना मंच के सदस्यों के बैठक, बाल संसद के बैठक, विज्ञान के प्रति बच्चों का झुकाओ आदी गति विधि महीना में करते रहेंगे। तभी विधालय में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा बच्चों को प्राप्त होते रहेगा ।श्री दास ने अंत में सरकार के आदेशों को बच्चों हित में निश्चित रूप से पालन करेंगे तभी बच्चों का उज्जवल भविष्य होगा। उपस्थित सभी शिक्षक एवं प्रतिनिधि गण का आभार प्रकट करते हुए दिनांक 24 .6.2023 को वैशाली जिला के महुआ प्रखंड में शक्ति उत्सव हॉल नियर कोल्ड स्टोर में आने की अपील की। अपने लोकप्रिय शिक्षक नेता बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री पप्पू जी का भाषण को सुने और संगठन को मजबूती प्रदान करें ताकि नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा, पुरानी पेंशन आदी बिहार सरकार बिना शर्त लागु कर सके ।बैठक में सभी शिक्षकों ने बिहार सरकार द्वारा लाई गई नियामावली 23 को वापस ले। बिहार ही नही इस भारत के भविष्य युवा साथी डी ई एल एड , टी ई टी, बी एड, सी टेड पास अभर्तियों को पैनल के आधर सीधी नियुक्ति की मांग की गई। श्री ललित दास के द्वारा बैठक को संबोधित कर बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई। बैठक में संगठन के साथी गण भाग लिए अरुण कुमार,मोहम्मद दिलशेर, सत्येंद्र कुमार , अमीत कुमार, सकिंद्र कुमार, राघवेन्द्र प्रसाद, मोतीलाल पासवान,मोहम्मद आशिक हसन,मोहम्मद इम्तेयाज, मनोज कुमार, बच्चन पासवान, सुबोध कुमार सिंह,मोहम्मद सलाउद्दीन, कृष्णनंदन पासवान, विद्यासागर, सुनील कुमार श्रीकांत सिन्हा, मनोज कुमार आदी शिक्षक उपस्थित हुए।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।