विश्व योग दिवस के अवसर पर गोरौल प्रखंड के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों को योग की शिक्षा दी गई ,
गोरौल वैशाली जाहिद वारसी की रिपोर्ट ।
विश्व योग दिवस के अवसर पर गोरौल प्रखंड के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों को योग की शिक्षा दी गई ,
योग दिवस के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरौल , अतरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सोंधो सहित सभी 19 स्वास्थ्य केंद्रों पर योग की शिक्षा दी गई , इस अवसर पर योग गुरु राजनरायन ने कहा कि योग स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक है, और आगे कहा कि योग शब्द की योग संस्कृत भाषा है, योग में अलग अलग आसन है जिसे नियमित रूप से करें तो बहोत लाभ होता है मन और शरीर को शांति मिलती है और हम स्वस्थ रहते हैं। इस अवसर पर योग में सामिल हुए डॉ राजेश कुमार, डॉ रआजकऋषणआ , डॉ विवेक कुमार, डॉ सत्यनारायण पासवान, डॉ प्रकाश परनव कुमार , डाटा ऑपरेटर संतोष कुमार, संभू कुमार, माला कुमारी , उषा कुमारी साहित दर्जनों लोगों सामिल हुए