हाजीपुर में बड़ी अनहोनी टली,अमोनिया गैस के रिसाव पर काबू पाया गया ।
हाजीपुर में बड़ी अनहोनी टली,अमोनिया गैस के रिसाव पर काबू पाया गया ।
रिपोर्टर सुधीर मालाकार।
वैशाली! हाजीपुर स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में राज फ्रेस दूध फैक्ट्री से हो रहे अमोनिया गैस के रिसाव पर काबू पा लिया गया है । यह रिसाव रात्रि के 9:45 बजे शुरू हुआ था। जैसे ही जिला प्रशासन को इसकी सूचना मिली ,इस पर एसडीआरएफ के नेतृत्व में तुरंत अभियान चलाकर रिसाव को रोकने में सफलता पाई गई। इस बीच कुछ लोग इसके प्रभाव में भी आए। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सिविल सर्जन की टीम के द्वारा इनका इलाज सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्रोटोकॉल के तहत कराई जा रही है। अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।किसी व्यक्ति को कोई परेशानी जैसे सांस लेने में तकलीफ होने पर सदर अस्पताल मैं समुचित व्यवस्था की गई है। बताते चलें कि हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में राज फ्रेश दूध फैक्ट्री में अमोनिया गैस के लीक होने की सूचना मिलते हैं पूरे शहर में त्राहिमाम मच गई सूचना पर तरित कार्रवाई करते हुए वैशाली डीएम यशपाल मीणा, एसपी रवि रंजन कुमार समेत एसडीपीओ, एसडीओ ,औद्योगिक थाना क्षेत्र की पुलिस पूरी रात तत्परता के साथ जुटी रही। जिला प्रशासन फैक्ट्री में फंसे दर्जनों मजदूरों को निकाल के इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया ।फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया ।पटना से क्यू आर टी टीम बुलाई गई ।घटनास्थल से अस्पताल तक रास्ते को खाली रखा गया । जिला प्रशासन की तत्परता के कारण बड़ी हादसा टल गई ।इस हादसे में फैक्ट्री के एक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि 32 को सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों एवं वैशाली डीएम, एसपी ने उसके स्वास्थ्य की पूरी निगरानी रखी ।वैशाली प्रशासन की ओर से इस बड़ी त्रासदी को रोकने में कामयाबी की सर्वत्र चर्चा हो रही है।