बैंक में अपराधियों द्वारा रेकी की कथित सूचना पर हलकान रही पुलिस

0

बैंक में अपराधियों द्वारा रेकी की कथित सूचना पर हलकान रही पुलिस
महुआ के मुजफ्फरपुर रोड स्थित एचडीएफसी बैंक की कार से कर रहे थे अपराधी
महुआ। रेणु सिंह
महुआ के मुजफ्फरपुर रोड स्थित एचडीएफसी बैंक में एक कार सवार द्वारा मंगलवार को रैकिंग किए जाने की सूचना पर पुलिस हलकान रही। एक कार को संदिग्ध अवस्था में लोगों ने आते जाते देखा। इस पर सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गहन छानबीन की। हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
बताया जा रहा है कि एक संदिग्ध कार को लोगों ने देखा जिसमें आगे बिहार तो पीछे बंगाल की नंबर प्लेट लगी हुई थी। जब उक्त कार्य एचडीएफसी बैंक के पास से कई बार गुजरी तो स्थानीय लोगों को शक हुआ। उन्होंने इसकी सूचना महुआ थाने को दी। सूचना मिलते ही पुलिस के कान खड़े हो गए। थाने की पुलिस ने इस पर अविलंब कार्रवाई करते हुए बैंक की सुरक्षा बढ़ा दी। वही पुलिस की अन्य गाड़ियां महुआ बाजार के विभिन्न सड़कों पर दौड़ने लगी। इधर पुलिस उस कार की खोज में दौड़ती रही। जबकि उसका कुछ पता नहीं चला। हालांकि इधर रैकिग की जानकारी बैंक कर्मियों को नहीं थी। वह अपने काम में व्यस्त थे। लोगों का यह भी कहना है कि उक्त कार पर 4 लोग सवार थे। जिसे देखकर उन्हें शक हुआ। यह भी बताया जा रहा है कि जब पुलिस सक्रिय हुई तो उक्त कार को नहीं देखा गया। इधर पुलिस ने बैंक रैकिंग की सूचना पर महुआ के अन्य सभी बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी और बैंक कर्मियों को सचेत कर दिया। हालांकि महुआ में रोज की तरह स्थिति सामान्य रही। इधर पुलिस बैंक की रैकिंग की सूचना को लेकर पूरी तरह अलग हो गई। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों और पुलिस को सचेत होते देख शायद रैकिंग करने वाला कार सवार अपराधी निकल भागा।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।