सुशासन बाबू के सरकार में भ्रष्टाचार में बिलुप्त फतुहा तत्कालीन अंचलाधिकारी अनिता भारती पर करवाई अब तक क्यों नही कही राज्य सरकार की मिली भगत तो नही।

0

सुशासन बाबू के सरकार में भ्रष्टाचार में बिलुप्त फतुहा तत्कालीन अंचलाधिकारी अनिता भारती पर करवाई अब तक क्यों नही कही राज्य सरकार की मिली भगत तो नही।

राज्य सरकार में भ्रष्टाचार में बिलुप्त अधिकारी पर करवाई क्यों नही किया जाता।

आखिर वृद्ध बुजुर्गों को राज्य सरकार के तरफ से सहयोग क्यों नही। जब राज्य सरकार से ही सहयोग नहीं मिल पा रहा है तो जाए तो जाए कहा।

पटना:फतुहा तत्कालीन अंचलाधिकारी अनिता भारती के द्वारा जमाबंदी तथा रकबा में छेड़ छाड़ बना विवाद का कारण।
फतुहा तत्कालीन अंचलाधिकारी अनिता भारती के द्वारा जमाबंदी तथा रकबा में किया गया छेड़छाड़ जिसके कारण जमीन बना विवाद का कारण। जी हा यह मामला फतुहा के मिर्जापुर नोहटा का मामला है जिसे सुलझने के बजाए उलझ कर रह गया है। पीड़ित दर- दर भटक कर मायुष जाए तो जाए कहा। कौन सुने गॉ किसको सुनाओ हमारा सुनने वाला कौन?
यह मामला एक वृद्ध व्यक्ति का है जो श्री छोटू ठाकुर , उम्र – 85 साल (सेवानिवृत कर्मचारी ) ग्राम – मिर्जापुर नोहटा, पोस्ट – फतुहा , थाना – फतुहा, जिला -पटना का स्थाई निवासी हूं । मेरी खरीदगी जमीन जो की मेरी पत्नी तिलेश्वरी देवी के नाम से है, जिसका खाता संख्या – 104 , खेसरा संख्या – 264 , रकबा – 2 डिसमिल है । खाता संख्या – 104, खेसरा – 264 का कुल रकबा – 12 डीसमिल रजिस्टर 2 के अनुसार है , तथा नक्शा के अनुसार 14-डिसमिल के करीब है , जिसमे से कुल 10.854 डिसमिल जमीन बिक चुका है , तथा सभी का ऑनलाइन रसीद भी कट रहा है , लेकिन फतुहा अंचल में सभी का दाखिल तो हो गया है लेकिन पूरे रकबा से खारिज नहीं किया गया है । खाता संख्या – 104 , खेसरा संख्या -264 , रसीद संख्या – 745683 , जमाबंदी संख्या – 443, रकबा – 0.12 डिसमिल दिनांक 14/10/1993 तक ऑनलाइन कन्हाई माली , जोगिन्दर माली तथा फग्गू माली वगैरह के नाम से कट रहा था। इसके बाद खारिज होने के बाद उसका कुल रकबा – 1.25 डिसमिल शेष बचा , जिसका भाग वर्तमान संख्या -9, पृष्ठ संख्या – 1132, जमाबंदी संख्या – 460/1 कन्हाई माली, जोगिन्दर माली फग्गु माली वगैरह के नाम से 30/04/1998 तक ऑफलाइन कटा।
इसके बाद उसी जमाबंदी संख्या 460/1 भाग वर्तमान 9 , पृष्ठ संख्या 1132 को फतुहा अंचलाधिकारी के द्वारा कुल रकबा – 1.25 डिसमिल से बढ़ाकर 9.75 डिसमिल 1994 से 2021-22 तक काट दिया गया, कैसे ? और किन परिस्थिति में ? यही बढ़ा हुआ रकबा (9.75डीo) खाता संख्या -104, खेसरा – 264 का विवाद का कारण बना हुआ है। और यह सभी कारनामा फतुहा अंचल की लापरवाही को दर्शाता है । जिसके कारण दो सालो से विवाद की स्थिति बनी हुई है ।
श्री छोटू ठाकुर (उम्र -85 साल लगभग)
ग्राम:- मिर्जापुर नोहटा
पोo+थाना :- फतुहा
जिला :- पटना
पिन कोड:- 803201
मोबाइल:- 9955874658

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।