जिलाध्यक्ष बैधनाथ सिंह चंदवंसी ने द्रवेश्वर राम रमण उर्फ़ रमण आज़ाद को राजद के ज़िला सचिव के पद पर मनोनीत किया ।

0

जिलाध्यक्ष बैधनाथ सिंह चंदवंसी ने द्रवेश्वर राम रमण उर्फ़ रमण आज़ाद को राजद के ज़िला सचिव के पद पर मनोनीत किया ।

रिपोर्ट: सूधीर मालकार
वैशाली:राजद के माननीय ज़िला अध्यक्ष श्री वैद्यनाथ चन्द्रवंशी द्वारा महुआ के गोरी गामा निवासी द्रवेश्वर राम रमण उर्फ़ रमण आज़ाद को राजद के ज़िला सचिव के पद पर मनोनीत किया गया।रमण आज़ाद को ज़िला सचिव के पद पर मनोनीत करने पर पार्टी के वरीय नेता माननीय मुखिया श्री संजीत कुमार, पूर्व मंत्री श्री शिवचंद्र राम,युवा प्रदेश महासचिव श्री संजय यादव, नगर अध्यक्ष श्रीकांत यादव,रामा शंकर यादव, विजय कुमार यादव, मुकेश कुमार यादव, श्री रणविजय यादव, अनुमंडल अध्यक्ष प्रदीप यादव, महुआ प्रखंड अध्यक्ष नासिम रब्बानी, रौशन कुमार छात्र अध्यक्ष, शाहिल राजा, वार्ड संघ अध्यक्ष मुकेश यादव, के के यादव, सुरेश कुमार,विशुन देव राम ,जगदेव राम,विपत राम, पूर्व मुखिया मुन्ना सरकार जैसे अनेक राजद के नेतागण एवं कार्यकर्तागण ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। और सभी ने आशा जताई है कि रमण आज़ाद के ज़िला सचिव बनने से पार्टी मज़बूत होगी।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।