यज्ञ में हवन कर लोगों ने बुराइयों को त्यागने का लिया संकल्प दो दिनों तक चले यज्ञ से भक्ति रही परवान पर

0

यज्ञ में हवन कर लोगों ने बुराइयों को त्यागने का लिया संकल्प
दो दिनों तक चले यज्ञ से भक्ति रही परवान पर
महुआ, रेणु सिंह
महुआ के सिंघाड़ा उतरी पंचायत अंतर्गत रामराय शिव मंदिर पर दो दिवसीय गायत्री महायज्ञ का समापन शुक्रवार को साधु संत के भंडारे के साथ हुआ। यज्ञ के समापन पर श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर देवी देवताओं के जयकारे लगा। इस मौके पर लोगों में भक्ति सीट चैट कर बोली।
देवभूमि शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित पांच कुंडीय हवन यज्ञ में सैकड़ों लोगों ने आहुति देकर अपने अंदर छुपे बुराइयों को त्यागा। यहां आए श्रद्धालुओं को वेदोचार के बीच हवन कराया गया और आहुति देकर बुराइयों को त्यागने के लिए संकल्प दिलाया गया। इसके साथ ही घर परिवार में सुख समृद्धि और शांति के साथ विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की गई। यज्ञ के समापन पर महा आरती हुई फिर प्रसाद वितरण किया गया। हवन करने के लिए महिला श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक रही।शांतिकुंज हरिद्वार से आय प्रतिनिधि धर्मेंद्र पांडे ने श्रद्धालुओं को यज्ञ की महत्ता तो बताते हुए दीपदान कराया। यहां पर यज्ञ में आए श्रद्धालुओं को गाय, गंगा, गीता के साथ पर्यावरण की रक्षा का का संकल्प दिलाया गया। संतो द्वारा व्यक्ति को कम से कम एक पौधे लगाने की अपील की गई। हरिद्वार से आए प्रतिनिधि श्री पांडे ने कहा की एक वृक्ष सौ पुत्र के समान होते है। जिससे हम फल, छाया, जलावन, ऑक्सीजन आदि प्राप्त करते हैं। इस महायज्ञ में दीक्षा, विद्यारंभ, नामकरण, अन्नप्राशन, गर्भवती महिलाओं के लिए पुंसवन आदि संस्कार कराए गए। इस यज्ञ को सफल बनाने में प्रदीप कुमार सोनी, बाबा बालेश्वर दास, बिनोद साहू, रामविलास शर्मा, संजय साह, डॉ. कामेश्वर प्रसाद गुप्ता, रोहित आर्य, भूषण प्रसाद, बबलू साह, प्रदीप सोनी, अर्जुन प्रसाद, अमित कुमार, दिनेश कुमार राय, नागेंद्र प्रसाद गुप्ता , प्रेमसागर साह, नील रंजन कुमार, पंकज सोनी आदि सक्रिय रूप से लगे रहे।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।