नागपंचमी पर पूजा अर्चना । रिपोर्ट :रेणु सिंह

0

नागपंचमी पर पूजा अर्चना
महुआ। रेणु सिंह
सावन कृष्ण पक्ष की नाग पंचमी पर शुक्रवार को महुआ के विभिन्न विषहर मंदिरों में पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमरी और दूध लावा नाग देवता को चढ़ाकर घर परिवार की सलामती के लिए मन्नत मांगे।
महुआ के अधिकतर गांवों में श्रावण कृष्ण पक्ष पंचमी को ही नाग पंचमी के रूप में मनाई जाती है। इस मौके पर श्रद्धालु नाग देवता की पूजा अर्चना कर उन्हें दूध लावा चढ़ाएं। घर की महिलाएं गोबर से घर को चारो ओर से घेरकर मुख्य द्वार पर नाग देवता के सचित्र बनाया। उसमें दूब, सिंदूर, सरसों आदि लगाए। उधर हरपुर मिर्जानगर विषहर मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और नाग देवता को दूध लावा चढ़ाएं। अन्य विषहर स्थानों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।