बिहार, समस्तीपुर। कई दिनों से पंचायत भवन में लटका है ताला, आमजनों को हो रही है परेशानी
*कई दिनों से पंचायत भवन में लटका है ताला, आमजनों को हो रही है परेशानी*
समस्तीपुर(जकी अहमद)
विद्यापतिनगर प्रखंड के साहिट पंचायत का पंचायत भवन महीनों से बंद पड़ा हुआ है, दुर्भाग्य यह है कि यह भवन प्रखंड कार्यालय के ठीक बगल में अवस्थित है, बावजूद यह पंचायत भवन कई दिनों से बंद पड़ा है, जिस कारण आमजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा विकास कार्यों से जुड़े सभी संबंधित कार्य भी सीथिल पड़े हुए हैं। इस संबंध में पंचायत के उप मुखिया निशांत कुमार सिंह ने बताया कि विगत कई दिनों से पंचायत भवन में ताला लटका हुआ है, जिस कारण पंचायत से संबंधित कार्यों का निपटारा करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि मुखिया नमिता कुमारी को कई बार इस संबंध में कहा गया है, परंतु उनकी ओर से इस बाबत कोई कार्रवाई अबतक नहीं की गई है, वहीं आम लोगों को भी पंचायत सचिव या मुखिया से संबंधित कार्यों के लिए इधर-उधर चक्कर लगाना पड़ता है। दुसरी ओर कार्यलय बंद रहने के कारण पंचायत भवन में गंदगी का अंबार जमा हो गया है, जिससे आये दिन कीड़े मकोड़े घूमते नजर आते हैं। पंचायत के वार्ड सदस्य संतोष कुमार ने बताया कि वे स्वयं कई दिनों से पंचायत भवन का चक्कर काट रहे हैं, परन्तु कभी भी कार्यालय खुला नहीं मिला। गौरतलब है कि बिहार सरकार ने पंचायत भवन का नाम बदलकर पंचायत सरकार भवन कर दिया है, जहां आम जनों की सुविधा के लिए कई कर्मियों की नियुक्ति की गई है, परंतु किसी पंचायत भवन का कई महीनों से बंद रहना, इस बात का द्योतक है कि सरकारी घोषणाएं सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह जाते हैं, आम जनों तक उसका प्रभाव ना के बराबर ही देखने को मिलता है।