अपराधियो ने मासूम बच्चे की गोली मारकर की हत्या, आपसी रंजिश में हत्या की आशंका
अपराधियो ने मासूम बच्चे की गोली मारकर की हत्या, आपसी रंजिश में हत्या की आशंका
समस्तीपुर(जकी अहमद)
बिथान थाना क्षेत्र के सिहमा गांव में एक मासूम बच्चे की हत्या की खबर प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के मुताबिक एक पांच वर्षीय मासुम बच्चा शुक्रवार की संध्या अपने दरवाजे पर अपने साथियों के साथ खेल रहा था तभी एक बदमाश आया और उसे मुंह में गोली मारकर फरार हो गया। फायरिंग की आवाज सुनकर घर के लोग पहुंचे और घायल बच्चे को उपचार के लिए हसनपुर पीएचसी ले ही जा रहे थे कि मासूम बच्चे ने रास्ते मे बरगामा गांव के नजदीक दम तोड़ दिया। बहरहाल संतुष्टि के लिए परिजन बच्चे को पीएचसी हसनपुर ले गये मगर वहां के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत मासूम बच्चे की पहचान वकील राय के पांच वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार के तौर पर हुई है। बताया जाता है कि बच्चे के परिवार का पड़ोशी से किसी बात पर काफी दिनों से अनबन था। इधर किसी ने इस घटना की जानकारी दूरभाष द्वारा बिथान थाना और हसनपुर थाना को दी। जानकारी मिलते ही दोनों थाना की टीम घटना स्थल पहुंचकर छानबीन में जुट गये हैं। इस सम्बंध में बिथान थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया की घटना की सूचना मिली है। थाना अध्यक्ष का कहना है कि जांच पड़ताल में बात सामने आई है कि पड़ोशी रिस्तेदारों से मृत बच्चे के परिवार वालों का पूर्व से अनबन चल रहा था, इसको लेकर बच्चे की हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि जांच के उपरांत मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस हत्या मामले में जो भी दोषी होगा उसके साथ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।