पत्रकार पर जानलेवा हमला, पिस्तौल के बट से मारकर किया घायल
पत्रकार पर जानलेवा हमला, पिस्तौल के बट से मारकर किया घायल
समस्तीपुर(जकी अहमद)
कल्याणपुर प्रखंड के एक दैनिक अखबार के संवाददाता संजीव कुमार देव को तीन की संख्या में अपराधियों ने पिस्तौल के बट से मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया, जिसका इलाज कल्याणपुर अस्पताल में जारी है, बतादूं कि जख्मी पत्रकार आज सुबह 9:00 बजे जटमलपुर से बरहेता अपने घर जा रहा था। इसी क्रम में मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने गाली गलौज करते हुए इनको रोका और पिस्तौल के बट से मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। इस मामले को लेकर कल्याणपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें कल्याणपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है एवं 2 अपराधियों को तलाश कर रही है, पत्रकार पर जानलेवा हमला को लेकर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनाथ विद्रोही, समस्तीपुर जिला अध्यक्ष राज कुमार राय, उपाध्यक्ष ज्योति कुमार उर्फ बाला एवं स्थानीय पत्रकारों ने इस घटना को घोर निंदा करते हुए इस घटना में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग किया है साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा देने का भी गुहार लगाया है।