दीपक झा ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारी हैं जिस ने सरकार के आदेशों को ताक पर रखकर अपना मनमाना कार्य करते हैं।

0

दीपक झा ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारी हैं जिस ने सरकार के आदेशों को ताक पर रखकर अपना मनमाना कार्य करते हैं।

हाजीपुर/जंदाहा: कार्यपालक पदाधिकारी फारबिसगंज दीपक झा पर जिला पदाधिकारी अररिया द्वारा व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार तथा वित्तीय आनियमता और आरोप कथित करते करवाई हेतु नगर विकास एवं आवास विभाग ACS को भेजा गया है।
लेकिन दीपक झा ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारी हैं जिस सरकार के आदेशों को ताक पर रखकर अपना मनमाना कार्य करते हैं। दीपक झा तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद फारबिसगंज संप्रति कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत जंदाहा वैशाली भ्रष्ट पदाधिकारी के ऊपर से आरोप लगने के बावजूद भी डुमरा के टैक्स दरोगा श्री दिनकर प्रसाद की पुण्यतिथि के अवसर पर नगर पंचायत डुमरा के कार्यालय में शराब एवं सामूहिक भोज आयोजित कर लोक डॉन का उल्लंघन एवं शराबबंदी कानून की धारा की धज्जियां उड़ाई गई।
दीपक झा को फारबिसगंज से जंदाहा,तबादला किया गया लेकिन दीपक कुमार झा बिहार नगर सेवा (BPSC) 56 -59 बैच जोइनिंग दिनांक 19 जनबरी 2019 तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद फारबिसगंज संप्रति कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत जंदाहा वैशाली में स्थानांतरण किया गया है। लेकिन वार्ड पार्षद से लेकर जिलाधिकारी फारबिसगंज के द्वारा इन पर कई आरोप लगाए गए हैं। नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार सरकार के पत्रांक संख्या 3597 एबं दिनांक:13/13/22 जिसमे साफ स्पष्ट है है कि श्री दीपक झा तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सीतामढ़ी का प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत डुमरा संप्रतिका पालक पदाधिकारी नगर परिषद फारबिसगंज के विरुद्ध नगर पंचायत डुमरा के टैक्स दरोगा श्री दिनकर प्रसाद की पुण्यतिथि के अवसर पर नगर पंचायत डुमरा के कार्यालय में शराब एवं सामूहिक भोज आयोजित कर लोक डॉन का उल्लंघन एवं शराबबंदी कानून की धारा की धज्जियां उड़ाई गई। दूसरी ओर नगर विकास एवं आवास विभाग के पत्रांक संख्या:1718,दिनांक:09/06/2023 के आलोक में सरकार के अवर सचिव रामसेवक प्रसाद ने श्री दीपक झा तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद फारबिसगंज संपत्ति कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत जंदाहा वैशाली से स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने की मांग की गई। वही समाहरणालय अररिया गोपनीय प्रशाखा के पत्रांक संख्या:2821 दिनांक:25/10/2022 के आलोक में दीपक कुमार झा का पहला पद अधिकारी नगर परिषद फारबिसगंज द्वारा किए गए अनियमित कार्ड से संबंध में प्रतिवेदन का प्रेषण की मांग जिलाधिकारी अररिया के द्वारा की गई। कार्यालय अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज सामान्य प्रशाखा के पत्रांक 862, दिनांक:11/10/2022 के आलोक में फारबिसगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी एवं मुख्य पार्षद द्वारा पार्षदों के विश्वास के साथ किए गए धोखाधड़ी करने के साथ-साथ आला अधिकारीयो का आदेशो को ताक पर रखकर अपना मनमाना कार्य किये जाना लेकिन फिर भी इतने सारे जमानत सरकार के विरुद्ध कार्य किए जाने के बाद भी राज्य सरकार के द्वारा विभागीय कार्रवाई करने के बजाय फारबिसगंज से जंदाहा वैशाली स्थानांतरण कर दिया गया

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।