बज्जिकांचल पत्रिका का लोकार्पण।

0

बज्जिकांचल पत्रिका का लोकार्पण।

रिपोर्ट:नसीम रब्बानी
साहित्य संस्कृति, कला और रंगमंच को समर्पित त्रैमासिक ,पत्रिका बज्जिकांचल का लोकार्पण नवीन सिनेमा रोड स्थित प्रोफेसर रामजी राय के आवास पर हुआ । लोकार्पण समारोह का विधिवत उद्घाटन संस्कृति कर्मी देवेंद्र गुप्त, वरिष्ठ साहित्यकार शालीग्राम सिंह अशान्त, प्रोफेसर रामजी राय एवं अखौरी चंद्रशेखर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृतिकर्मी देवेंद्र गुप्त एवं संचालन रंगकर्मी व शिक्षक उमेश कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर आगत अतिथियों का स्वागत बज्जिकांचल पत्रिका के संपादक विजय कुमार गुप्ता ने करते हुए कहा कि मैं इस बाज्जिकांचल पत्रिका के लोकार्पण समारोह में उपस्थित सभी विद्वतजन, साहित्यकार कवि ,रंगकर्मियों का स्वागत करता हूं । अगर इसी तरह आपका आशीर्वाद और मार्गदर्शन मुझे मिलता रहे तो मैं निरंतर पूरे उत्साह के साथ इस त्रैमासिक पत्रिका को आपके बीच लाता रहूंगा । मैं इस पत्रिका के मुख्य संरक्षक डॉ ब्रजकुमार पांडे, संरक्षक प्रोफेसर रामजी राय, प्रबंध संपादक उमेश कुमार निराला, छायाकार मोनिका सिंह सहित इस पत्रिका में सहयोग करने वाले सभी बंधुओं को नमन करता हूं। समारोह के अध्यक्ष देवेंद्र गुप्त ने कहा कि यह पत्रिका साहित्य ,संस्कृति ,कला और रंगमंच को समर्पित पत्रिका है। इस पत्रिका का प्रकाशन निरंतर जारी रहें यह मेरी शुभकामनाएं हैं। लोकार्पण समारोह को संबोधित करने वालों में वरिष्ठ साहित्यकार शालीग्राम सिंह अशांत , हरिविलास राय, अखौरी चंद्रशेखर, शंकर जी किशोर ,वरिष्ठ रंगकर्मी क्षितिज प्रकाश, प्रभावती त्रिपाठी, वीरमणि राय एवं अनुमंडल आपूर्ति पदाधिकारी अभिजीत राज प्रमुख हैं। इस पत्रिका के संरक्षक प्रोफेसर रामजी राय ने कहा कि यह धरती युगों युगों से ऋषि मुनियों की धरती रही है। इस धरती पर बड़े से बड़े वीर पुरुषों का जन्म हुआ है। आने वाले समय में इस पत्रिका में यहां के साहित्यकारों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी भी प्रकाशित की जाएगी। इस कार्यक्रम में कवयित्री संगीता राय, राहुल कुमार, धर्मवीर उजियारा, शंभू शरण मिश्र, दिलीप कुमार, अपूर्वा गांधी, सपना राय, अनामिका कुमारी, सुकन्या कुमारी, शिवनाथ प्रसाद, आस्था कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी अशोक राय ने किया ।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।