ई-शिक्षा कोष प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।
ई-शिक्षा कोष प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।
नसीम रब्बानी
आदिल शाहपुरी
वैशाली संवाददाता सूत्र प्रखंड-चेहरा कलां सीआरसी के तहत विद्यालय
1.बखरी दोआ
2.करहटिया बुजुर्ग
3.सेहान
4.छौराही
विधालय का दिए गए सीआरसी के अंदर जो भी विद्यालय आते हैं उनके प्रधानाध्यापक समेत मोबाइल मोबाइल के जानकारी रखने वाले एक शिक्षक को ज्ञान गंगा ट्यूटोरियल सुमेरगंज एसबीआई बैंक के सामने पूर्वाहन 10:00 बजे से इ शिक्षा कोष के द्वारा मोबाइल डाटा भरने का विस्तृत जानकारी
जिला तकनीकी पर्यवेक्षक (अनिष पटेल),वैशाली के द्वारा डिजिटल पर्दे पर दिया गया | इस प्रशिक्षण में एजाज आदिल संतोष कुमार जय नारायण अंजू कुमारी मंजू कुमारी शबनम परवीन अमोद कुमार मोहम्मद इस्लाम मुर्तुजा हुसैन समय तमाम विद्यालय के क्रिकेट शिक्षक उपस्थित होकर अपने प्रशिक्षण को प्राप्त किया