गोरौल पुलिस के द्वारा छात्रों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया ।
गोरौल वैशाली जाहिद वारसी की रिपोर्ट ।
गोरौल पुलिस के द्वारा छात्रों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया ।
गोरौल पुलिस द्वारा मंगलवार से सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे छात्र, छत्राओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया है . अभियान के दौरान एस आई प्रशांत कुमार एवं शिवम कुमारी ने क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भिखनपुरा उर्दू में जाकर बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि विद्यालय आने जाने के दौरान सड़क सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए सड़क पार करते समय पहले रुककर अच्छी तरह से दोनों ओर देख लें कोई भी गाड़ी नही आ रही है तब जाकर सड़क पार करें. दो पहिया वाहन चलाते समय हेमलेट का इस्तेमाल अवश्य करे . नाबालिग 18 वर्ष से कम उम्र के लोग यदि गाड़ी चलाते है तो वह दंडनीय अपराध है. छात्राओं को सम्बोधित करते हुए दोनों पुलिस वाले ले ने कहा कि आनेजाने के क्रम में यदि कोई भी आपको परेशान करता है तो इसकी सूचना तुरन्त टॉल फ्री 112 नम्बर पर दे. ऑनलाईन ,साइबर फ्रोड करने बालो से बचे. अगर आप इसके ठगी का शिकार हो जाते है तो इसकी भी सूचना टॉल फ्री नम्बर 1930 पर एक घंटे में दे और इसकी जानकारी स्थानीय थाना को दें , जिससे समय रहते पुलिस आपतक पहुच सके. ऑनलाइन दोस्ती और प्यार मोहब्बत से बचे नही तो जिंदगी बरबाद हो जायेगी. जागरूकता के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक परवेज आलम ,शिक्षक कौशर परवेज खान, संतोष कुमार मुखर्जी मो नफीस सहित अन्य सभी शिक्षक उपस्थित थे । थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि ये जागरूकता अभियान क्षेत्र के सभी विधालय में चलाया जाएगा ।