गोरौल पुलिस ने 4 साईबर ठग को किया गिरफतार ।
गोरौल वैशाली जाहिद वारसी की रिपोर्ट ।
गोरौल पुलिस ने 4 साईबर ठग को किया गिरफतार ।
मिली जानकारी के अनुसार गोरौल थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर हरशेर गांव के निकट से पुलिस ने चार एटीएम साईबर ठग को गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया है. सभी चारो ठग की पहचान मजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना अंतर्गत जामीन मठिया गांव निवासी अभिषेक कुमार , कांटी थाना अंतर्गत कांटी स्टेशन टोला निवासी जितेश राज ,रतनपुरा गांव निवासी शम्मी कुमार एवं मुन्ना कुमार के रूप में किया गया है . इस सम्बन्ध में बताया गया है कि रात्रि गस्ती के दौरान सहायक अवर निरीक्षक उमाकांत सिंह को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति N H 22 चन्द्रा पेट्रोल पंप के पास गाड़ी लगाकर खरा है. सुचना मिलते ही जब वहां पहुंचा तो पुलिस की गाड़ी को देखकर सभी भागने लगा जिसे पुलिस बलों के सहयोग से खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया गया . पकड़े गए चारों ठग की तलासी लेने पर उसके पास से विभिन्न कम्पनियों के दर्जनों सिम कार्ड , कई बैको के दर्जनों एटीएम कार्ड भी बरामद किया गया है . जब सभी से एटीएम कार्डो के बारे में पूछा गया तो सभी ने बताया कि भोले भाले लोगो से पैसा निकालने में मदद करने के नाम पर पिन की जानकारी लें लेते है और एटीएम कार्ड बदलकर उसका पुरा पैसा निकाल लेते है. लगझरी काला रंग की गाड़ी संख्या BR 06 , CR -5901 के बारे में पूछा गया तो कोई जबाब नही दिया जिसके बाद द गाड़ी को भी जप्त कर लिया गया.
थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सभी गिरफ्तार ठगों को हाजीपुर जेल भेज दिया गया है. साथ ही इसमें अन्य संलिप्त की पहचान की जा रही है.