राजद पातेपुर प्रखंड सचिव मुमताज अंसारी और जिला सचिव शौकत अली बने

0

राजद पातेपुर प्रखंड सचिव मुमताज अंसारी और जिला सचिव शौकत अली बने ।
नसीम रब्बानी
आदिल शाहपुरी
वैशाली  राजद पार्टी के जिला वैशाली अध्यक्ष श्री चंद्रवंशी ने प्रखंड एवं जिला स्तरीय पार्टी को विस्तार देते हुए पातेपुर प्रखंड अंतर्गत चांदपुर फतेह शरीफ के निवासी समाजिक सियासी सेवक श्री मुमताज अंसारी को राजद पार्टी के पातेपुर प्रखंड के सचिव पद पर नियुक्त किया तथा श्री चंद्रवंशी ने जिला वैशाली सचिव पद पर चांदपुर फतेह शरीफ निवासी नौजवान युवा नेता शौकत अली को मनोनीत किया इस अवसर पर महागठबंधन के कार्यकर्ता एवं नेता मुबारकबाद दी जिन में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पूर्व मुखिया मुस्तफा हसन अंसारी , एम एम इजहार उल हक , मौलाना नूरे नबी , मोहम्मद जमाल अंसारी , मोहम्मद असगर अली , मोहम्मद शमीम अंसारी , मौलाना फहीम उल हक यूसुफी, मोहम्मद एजाज शेरपुर , मोहम्मद हफीज शेरपुर ,मौलाना नसीम हरपुर , जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मौलाना इम्तियाज नदवी शाहपुरी , पूर्व जिला पार्षद पातेपुर सीताराम राय , पूर्व मुखिया सोनेलाल राय , राजद महुआ प्रखंड अध्यक्ष श्री नसीम रब्बानी , राजद महुआ प्रभारी एवं जिला वैशाली सचिव एवं सांसद सदस्य सरफराज एजाज , चेहरा कला प्रखंड अध्यक्ष श्री सुबोध राय , जिला वैशाली युवा नेता फैज खान , छात्र संघ के जिला वैशाली सचिव तौसीफ रजा उर्फ रूमी , मास्टर कमरुज्जमा चांदपुर समेत पातेपुर प्रखंड महुआ प्रखंड चेहरा कला प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने ढेर सारी बधाई दी जहां श्री मुमताज अंसारी एवं शौकत अली अंसारी ने कहा कि जिला अध्यक्ष जिस पद पर हम लोगों को मनोनीत किया है हम उस पद का सही-सही निर्वाह करेंगे और पार्टी को मजबूत बनाने का भरपूर प्रयास करेंगे

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।