हाजीपुर में अनुमंडल स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया।
हाजीपुर में अनुमंडल स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया।
रिपोर्ट:नसीम रब्बानी
वैशाली:जिला विधिक सेवा प्राधिकार वैशाली के तत्वावधान में प्रखंड परिसर हाजीपुर में अनुमंडल स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार वैशाली श्री देवेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर अरुण कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी हाजीपुर अमित कुमार अमन, बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मोनिका कुमारी , महिला संरक्षण पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, सीडीपीओ हाजीपुर गुंजन कुमारी, प्रखंड प्रमुख हाजीपुर श्रीमती जयललिता देवी, स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार वैशाली देवेश कुमार ने कहा कि कार्यक्रम राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार वैशाली सत्येंद्र पांडे के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा आयोजित की जा रही है । कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को उनके लिए बने कानूनों तथा उनके अधिकारों के संबंध में जागरूक करना है। ताकि कोई भी महिला प्रताड़ित ना हो एवं आवश्यकतानुसार अपने कानून का एवं अपने अधिकारों का प्रयोग कर सकें। इस अवसर पर उन्होंने घरेलू हिंसा अधिनियम, पोक्सो एक्ट, कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न, कानून बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम , संपत्ति के अधिकार अधिनियम समेत विभिन्न प्रकार के कानूनों की जानकारी विस्तार पूर्वक दी । उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या होने पर आप सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकार से संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर ने कहा कि सेमिनार काफी उपयोगी रहा है । जिससे महिलाएं अपने अधिकारों को समझ पाए हैं तथा कानून का जानकारी प्राप्त कर पाई है। कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी हाजीपुर अमित कुमार अमन, बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मोनिका कुमारी, महिला संरक्षण पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, सीडीपीओ हाजीपुर गुंजन कुमारी, रिसोर्स पर्सन के रूप में अधिवक्ता शशिभूषण एवं राखी जयसवाल ने लोग महिलाओं के अधिकारों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के तहत संचालित एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रन कार्यक्रम के निदेशक सुधीर कुमार शुक्ला ने किया।