रिवेट इमरजेंसी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर चिकनौता का दो सालों में चार बार नाम बदल कर चलाया जा रहा है क्या है माजरा?

0

असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा अधिकारी वैशाली V/S प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पातेपुर वैशाली।

रिवेट इमरजेंसी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर चिकनौता का दो सालों में चार बार नाम बदल कर चलाया जा रहा है क्या है माजरा?

हाजीपुर/पातेपुर/वैशाली: असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा अधिकारी एबं रिवेट इमरजेंसी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर के प्रबंधक डॉ एन के शाह की मिली भगत। जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी हाजीपुर के द्वारा जांच किया गया और
सिविल सर्जन हाजीपुर वैशाली ज्ञापंक से संख्या 907 दिनांक:15-05-2023 के आलोक में स्पष्ट रूप से लिखित दर्ज किया है कि रिवेट इमरजेंसी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर के प्रबंधक डॉ निरंजन कुमार साह चिकनौता चौक पातेपुर वैशाली के पास कोई डिग्री नही पाई गई है तो उस डॉ पर करवाई क्यों नही कही मिली भगत तो नही।

रिवेट इमरजेंसी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर चिकनौता का दो सालों में चार बार नाम बदल कर चलाया जा रहा है क्या है माजरा?
असैनिक शल्य चिकित्सक मुख्य चिकित्सा अधिकारी वैशाली एबं रिवेट इमरजेंसी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर चिकनौता चौक पातेपुर वैशाली की मिली भगत।
रिवेट इमरजेंसी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर चिकनौता सालों में चार बार नाम बदल कर चलाया जा रहा है क्या है माजरा?मामला कुछ साल पहले का है कि रिवेट इमरजेंसी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर चिकनौता के मरीज की दुख भारी दस्ता। कुछ सालों पहले एक मरीज ने लिखित शिकायत सिविल सर्जन हाजीपुर वैशाली को दिया था लेकिन इसकी जांच आला अधिकारी के द्वारा किया भी गया जिसमे सिविल सर्जन हाजीपुर वैशाली ज्ञापंक से संख्या 907 दिनांक:15-05-2023 के आलोक में स्पष्ट रूप से लिखित दर्ज किया है कि रिवेट इमरजेंसी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर के प्रबंधक डॉ निरंजन कुमार साह चिकनौता चौक पातेपुर वैशाली के पास कोई डिग्री नही पाई गई है।तो इन पर करवाई क्यों नही बिना डिग्री के डॉ निरंजन कुमार साह अस्पताल कैसे चला रहे है। तो रिवेट इमरजेंसी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर के प्रबंधक डॉ निरंजन कुमार साह चिकनौता चौक पातेपुर वैशाली किस प्रकार ऑपरेशन कर सकते है।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।