दूसरी सोमवारी को डाक कांवरियों का उमड़ा जनसैलाब ।
गोरौल वैशाली जाहिद वारसी की रिपोर्ट।
दूसरी सोमवारी को डाक कांवरियों का उमड़ा जनसैलाब ।
सावन की दूसरी सोमवागोरौल वैशाली जाहिद वारसी की रिपोर्ट। दूसरी सोमवारी को डाक कांवरियों का उमड़ा जनसैलाब । सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर डाक कांवरियो से पूरा एन एच् 22 पटा हुआ था लोगों को चलना मुश्किल था. डाक कांवरियों की टोली बाबा गरीबनाथ धाम के पहुंच कर जल चढ़ाने के लिये आतुर दिखाई दे रहे थे. इनके हौसला अफजाई के लिये जगह जगह पर शिविर लगाए गये थे. इसी बीच मजफ्फरपुर जिले के कर्जा थाना क्षेत्र के रक्सा बखरी गांव निवासी अरुण कुमार गोरौल चौक पर बेहोश हो कर गिर पड़ा,जिसके कारण कुछ देर के लिये अफरा तफरी का माहौल बन गया. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के चिकिसक डॉ सत्य नारायण पासवान एवं डॉ प्रशांत सौरभ ने तत्काल उसकी चिकित्सा कर दवा खिलाया . उसके बाद कांवरिया होश में आया .री को लेकर डाक कांवरियो से पूरा एन एच् 22 पटा हुआ