महुआ एक दिवसीय चहक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया
महुआ एक दिवसीय चहक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ।
नसीम रब्बानी
आदिल शाहपुरी
वैशाली ।महुआ प्रखंड अंतर्गत बीआर सी महुआ में चहक एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । ज्ञात हो कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों को अच्छे वातावरण में पढ़ाना और लिखा ना मुख्य उद्देश्य है जहां बच्चों को खेल खेल में एवं गतिविधि के द्वारा शिक्षा देना अनिवार्य किया गया है इसलिए कि खेलकूद बच्चों के जन्मजात प्राप्ति होती है इस तरह के गतिविधि एवं खेल खेल में शिक्षा देने से बच्चों का विद्यालय में ठहराव एवं उपस्थिति में भी बढ़ोतरी होती है बच्चे बिना डर एवं भय के शिक्षा ग्रहण करने में हिचकी चाते नहीं । चाहत प्रोग्राम का विधिवत आयोजन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महोदय ने फीता काटकर किया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी शिक्षक अनुभवी एवं क्रियाशील शिक्षक है बच्चों को अच्छे माहौल में एवं अच्छे वातावरण में पढ़ाने का हुनर जानते हैं और यह प्रशिक्षण भी इसीलिए आप सबको दिया जा रहा है कि विधिवत तौर पर खेल खेल में बच्चों में उतारने का प्रयास करेंगे एवं सरकार के उद्देश्य को बच्चे के भविष्य को उज्जवल बनाएंगे इस प्रशिक्षण को कामयाब बनाने में मनीष कुमार ब्रज किशोर कुमार रंजीता मिश्रा ने पूरा पूरा योगदान दिया प्रशिक्षुओं में मोहम्मद इम्तियाज , मोहम्मद निजाम , पूजा कुमारी , मोहम्मद शौकत अली , अनुपम कुमारी , पूर्णिमा भारती , सुजाता कुमारी , निकाह तारा , आशा सिंह , दिनेश पासवान इत्यादि ने प्रशिक्षण लिया।