विधालय निरीक्षण में लगाए गए कर्मी को भाषा एवं वर्तनी का ज्ञान नहीं

0

विधालय निरीक्षण में लगाए गए कर्मी को भाषा एवं वर्तनी का ज्ञान नहीं

नसीम रब्बानी
आदिल शाहपुरी
वैशाली संवाददाता सूत्र बिहार सरकार के प्रधान शिक्षा सचिव के दूरदर्शी फरमान के अनुसार राज अंतर्गत सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय का सप्ताह में 2 से 3 दिनों तक लगातार मार्च 2024 के महीने तक निरीक्षण करना है निरीक्षण के काम में वैसे कर्मी को लगाया गया है कि जिन्हें स्वयं भाषा का ज्ञान नहीं है वे शिक्षकों को और विद्यालयों को जांच क्या करेंगे विद्यालय के निरीक्षण पणजी यह स्पष्ट करता है कि उनकी श्रुति लेख में भाषा शब्दांश वाक्यांश एवं वर्तनी जैसी छोटी-छोटी गलतियां ढेर सारी देखी जा रही है यह एक विद्यालय का ही मामला नहीं है बल्कि इस तरह की गलतियां कई स्कूल के निरीक्षण पणजी में इन कर्मियों कि श्रुति लेख में देखा गया है इसी तरह महुआ प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरपुर वोसती में निरीक्षण कर्मी श्री कुमार सिंह जब निरीक्षण पंजी पर विधालय के बारे में लिखना शुरू किया तो शब्दों भाषाओं एवं वर्तनी की ग़लती ढेर सारी थी एवं श्रुति लेख ऐसा के पूर्वकालीन काईथी हिन्दी हो विधालय के शिक्षकों ने अफसोस करते हुए कहा कि कर्मियों से मिलकर कर यही बात सामने आयी कि सरकार यानी श्री पाठक जी और शिक्षा को सत्यानाश करने के लिए अंधा निरीक्षण कर्मी को बहाल कर आंख वाले को रास्ता दिखाने का काम सौंपा गया है पाठक जी की जय हो।

 

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।