उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुकसूदपुर ताज में अभिभावक बैठक
उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुकसूदपुर ताज में अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नवाचार शिक्षा ,वर्ग कक्ष में टी एल एम का प्रयोग विद्यालय की साफ-सफाई बच्चों की साफ- सफाई स्कूल ड्रेस में बच्चे आवे नामांकन के अनुरूप शत-प्रतिशत उपस्थिति बरसात के मौसम में बच्चों को विद्यालय एवं घरों में सुरक्षा के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया गयाl आज के बच्चे ही कल के भविष्य होंगे इन्हें पढ़ा लिखा कर ही देश के शैक्षणिक विकास, सामाजिक विकास और आर्थिक विकास संभव होगा श्री ज्योति प्रसाद शिक्षक द्वारा कहा गया कि आज विद्यालय जो उत्कृष्ट हुआ उसमें शिक्षकों के साथ-साथ आप सभी अभिभावकों का पूरा पूरा सहयोग हैl इसी सहयोग की अपेक्षा आप तमाम अभिभावकों से करते हैं स समय अपने अपने बच्चों को स्कूल ड्रेस में विद्यालय भेजने की कृपा करेंगे ताकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का माहौल बरकरार रहेl बैठक की अध्यक्षता श्री सुनील कुमार द्वारा किया गया बैठक में उपस्थित अभिभावक रूबी देवी पिंकी कुमारी रीना देवी पूर्व v.s.s. अध्यक्ष सोनी कुमारी बबीता देवी रेखा देवी गीता देवी विभा देवी राखी देवी चिंता देवी संजू देवी मीरा देवी अमृता कुमारी चांदनी कुमारी सुनीता देवी तेतरी देवी खुशबू देवी सरिता देवी मुन्नी देवी कंचन कुमारी राजेश्वर राम पूर्व वीएसएस अध्यक्ष अन्य गणमान्य
लोग, शिक्षक संदीप कुमार मोहम्मद अबरार अहमद विकास नारायण टोला सेवक महेंद्र मल्लिक अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया l