महुआ में बीएलओ की बैठक में दिए गए कई अहम निर्देश।

0

महुआ में बीएलओ की बैठक में दिए गए कई अहम निर्देश।

महुआ प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीएलओ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जेएसएस राकेश कुमार ने सभी बीएलओ को मतदाता पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। वही आगामी 21जुलाई से 21अगस्त तक डोर टू डोर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य किया जाएगा । इसके तहत बीएलओ अपने अपने मतदान केन्द्र के मतदाताओ के घर -घर जाकर मृत मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाएंगे। इसके अलावा नए मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, त्रुटिपूर्ण नाम उम्र में सुधार भी किया जाएगा। इस बैठक में निम्न बी एल ओ आलोक कुमार अशर्फी दास, दीपक कुमार, मो शाकिर, राजीव कुमार ,गणेश कुमार ,विमला कुमारी ,सुनील कुमार, कुमारी जयमाला सिन्हा ,संजीव कुमार, अमरेश कुमार, शिव शंकर सुमन, जितेन्द्र, रणजीत ,अफजल, बच्चन ,धर्मनाथ म,हेश्वर ,प्रदीप, राजेश, विनोद बसंत निभा पवन संदीप ,मनोज, रविन्द्र ,नव नीत बब्लू ,सुबोध ,संजय, विश्वनाथ, गोनौर ,अरूण ,मधुबाला, बिरजू कुमार आदि उपस्थित थे ।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।