बिहार:वैशाली।मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की समीक्षा और दिया निर्देश
मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की समीक्षा और दिया निर्देश
• मिश्रीत आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन से होगी निगरानी • सभी संवेदनशील स्थलों पर प्रतिनियुक्त होंगे दण्डाधिकारी
• 107 अन्तर्गत बॉण्ड डाउन के लिए सभी थाना पर दण्डाधिकारी प्रतिनियुक्त थानों से माँगा गया सीसीए का प्रस्ताव
अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना संयुक्त रूप से करें क्षेत्र भ्रमण वाहन चेकिंग एवं रात्रि गश्ति बढ़ाने का निर्देश
शस्त्र सत्यापन नहीं कराने वालों के विरूद्ध होगी कार्रवाई, लाइसेंस किया जाएगा निलंबिन
हाजीपुर 20.07.2023 : आगामी मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा वैशाली जिला के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारियों के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर अभी तक की गयी कार्रवाईयों की समीक्षा की गयी और सभी जरूरी निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी के द्वारा अनुमंडलवार सभी थानों के द्वारा 107 के अन्तर्गत बॉण्ड डाउन की कार्रवाई, सीसीए का प्रस्ताव, जहाँ-जहाँ 144 लगा हुआ है उसका भौतिक सत्यापन, डीजे के विरुद्ध कार्रवाई, थानों पर शांति समिति की बैठक, मुहर्रम की जुलूस वाले मार्ग का सत्यापन, जुलुस के मार्ग में मिश्रीत आबादी वाले क्षेत्रों को चिन्हित करने से संबंधित जानकारी प्राप्त की गयी।
जिलाधिकारी के द्वारा जिला के तीनों अनुमंडलों के एसडीओ और एसडीपीओ को जुलुस वाले मार्गों का स्वयं सत्यापन कर लेने और सभी मिश्रीत आबादी वाले क्षेत्रों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया। 107 के अनतर्गत बंध पत्र भरवाने में तेजी लाने के लिए सभी थानों पर वरीय उप समाहर्त्ता स्तर के दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की बात कहते हुए जिलाधिकारी के द्वारा 25 जुलाई तक बॉण्ड डाउन की कार्रवाई पूरा कर लेने का निर्देश सभी थानाध्यक्ष को दिया गया। थानाध्यक्षों से सीसीए का प्रस्ताव की अनुशंसा के साथ मांग की गयी। बैठक में आर्म्स सत्यापन की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गयी और निर्देश दिया गया कि मुहर्रम पर्व के पूर्व सभी शस्त्रधारी अपने शस्त्रों का संबंधित थानों पर अगर सत्यापन नहीं कराते हैं तो उनके आर्म्स लाइसेंस को निलंबित करने की कार्रवाई की जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि कब्रीस्तान घेराबंदी, भूमि विवाद एवं जहाँ 144 का मामला चल रहा है उसकी भौतिक सत्यापन किया जाय एवं पूर्व में घटित साम्प्रदायिक घटना संबंधी प्राथमिकी देख लिया जाय और उस पर की गयी कार्रवाई एवं अनुसंधान की स्थिति की समीक्षा एसडीओ और एसडीपीओ कर लें। सभी थानों एवं अनुमंडल स्तर पर शांति समिति की बैठक करने का निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तर पर 27 जुलाई को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की जाएगी। बैठक में रात्रि गश्ति के साथ-साथ वाहन जाँच का दायरा बढ़ाने, थानों पर चौकीदारी परेड कराने, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को मुखियागण के साथ अलग से बैठक कर लेने एवं एरिया डोमीनेशन के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और थाना प्रभारियों को एक साथ क्षेत्र भ्रमण करने का निर्देश दिया गया। मुहर्रम के अवसर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के लिए चिन्हित एवं संवेदनशील स्थनों की सूची की माँग की गयी। उन्होंने कहा कि मिश्रीत आबादी वाले संवेदनशील क्षेत्रों पर ड्रोन के माध्यम से विशेष नजर रखी जाएगी। इस दौरान शोसल मीडिया पर नजर रखने एवं सौहार्द बिगारने वाले पोस्ट पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में जिलाधिकारी के साथ उनके कार्यालय कक्ष में अपर समाहर्त्ता श्री विनोद कुमार सिंह भी उपस्थित थे।
बिहार:वैशाली से रिपोर्ट प्रभंजन कुमार