लोजपा रा पंचायती राज प्रकोष्ठ की बैठक
लोजपा रा पंचायती राज प्रकोष्ठ की बैठक
महुआ पंचमुखी चौक के पास पंचायती प्रकोष्ठ की बैठक में संगठन का किया गया विस्तार
बैठक में शामिल हुए सभी प्रकोष्ठ के दिग्गज नेता
महुआ। रेणु सिंह
लोजपा रामविलास पंचायती राज प्रकोष्ठ की बैठक महुआ पंचमुखी चौक स्थित एक भवन पर हुई। यहां पर संगठन का विस्तार किया गया। इसके साथ आगामी चुनाव को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए। इस बैठक में सभी प्रकोष्ठ के वरीय और दिग्गज नेता शामिल हुए।
बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पार्टी के वरीय नेत्री इंदिरा देवी ने कहा कि स्व रामविलास पासवान को यहां के लोगों ने जो सम्मान दिया है वह कभी भुलाया नहीं जा सकता उन्होंने कहा कि हाजीपुर लोक सभा की जनता उन्हें अधिक मतों से जीता कर संसद में भेजा था। जिससे वे गिनीज बुक में नाम दर्ज कराए। यह भी कहा कि उनके बाद पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान को यहां की जनता से सम्मान मिले। इसके लिए उन्होंने हर प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं को बढ़ चढ़कर कार्य करने और उनकी उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने को कहा। पार्टी के नेता और पूर्व विधायक डॉ अच्युतानंद ने कहा कि यहां संगठन को मजबूत करने की जरूरत है। ताकि आगामी चुनाव में पार्टी के लिए मजबूती से लड़ा जा सके। इसके लिए उन्होंने वन बूथ 10 यूथ का नारा दिया। वरीय नेता अभय सिंह व पूर्व प्रत्याशी संजय सिंह ने खासकर पंचायती राज प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं को जनप्रतिनिधियों से संपर्क स्थापित करने की नसीहत दी। पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष चंदन श्रीवास्तव की अध्यक्षता और छात्र के जिलाध्यक्ष श्रीकांत पासवान के संचालन में आयोजित बैठक को पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, मनीषा कुमारी, राजकुमार पासवान, राकेश प्रसाद, समोद पासवान, हर्षवर्धन सिंह, देवेंद्र पासवान, दरोगा पासवान, अविनाश शर्मा, लखन देव पासवान आदि ने भी अपने विचार रखे। बैठक में कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव को लेकर तन मन से काम करने की नसीहत दी गई। वही पंचायती राज प्रकोष्ठ का विस्तार कर नए लोगों को उनकी जिम्मेवारी सौंपी गई। बैठक को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह और उमंग देखा गया।