शिक्षक अभिभावक गोष्ठी में बच्चों की पठन-पाठन से संबंधित लिए गए कई निर्णय

0

शिक्षक अभिभावक गोष्ठी में बच्चों की पठन-पाठन से संबंधित लिए गए कई निर्णय
स्कूल में बच्चों की उपस्थिति और गुणात्मक शिक्षा पर जोर
महुआ। रेणु सिंह
शिक्षा विभाग के आदेशानुसार महुआ के आदर्श मध्य विद्यालय मिर्जानगर में शनिवार को शिक्षक अभिभावक गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी में बच्चों के पठन-पाठन से संबंधित कई निर्णय लिए गए। वही स्कूल से बाहर रहने वाले बच्चों को शिक्षा से जोड़ने को लेकर प्रस्ताव पारित किए गए।
बैठक में छात्र-छात्राओं की पोशाक के साथ विद्यालय में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। साथ ही विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ साफ सफाई पर बल दिया गया। इस बैठक में वर्ग 6, 7 और 8 में 80 फीसद से अधिक उपस्थित होने वाले वाले छात्र छात्राओं के साथ विद्यालय प्रबंधन में बाल संसद के मंत्री व स्काउट गाइड मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। यहां शिक्षक अभिभावक गोष्ठी कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल में अच्छी उपस्थिति देने वाले छात्र – छात्राओं से कराया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव पंकज कुशवाहा ने कहा कि विद्यालय में नियमित उपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने अभिभावकों से भी अपने अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने की अपील की। उन्होंने कहा कि बच्चों की अच्छी उपस्थिति के बीच विद्यालय में पढ़ाई, सम्मान व सुविधा से सकारात्मक सोच को आगे बढ़ाया जा सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार आलोक ने अभिभावकों को गोष्ठी में आने के लिए धन्यवाद दिया। बैठक में शिक्षिका सुधा कुमारी, संजय कुमार, अफजल हुसैन, विनीता कुमारी, संगीता कुमारी, आशा कुमारी, रंजीता कुमारी, सारिका कुमारी, गीता कुमारी, सजीना परवीन, बाल संसद के प्रधानमंत्री बेबी कुमारी, शिक्षा मंत्री मनीषा भारती, मनीषा कुमारी, शिवम कुमार, अनुष्का कुमारी, आयुष कुमार, सेवानिवृत्त फौजी जय नारायण सिंह, रामेश्वर सिंह, बैद्यनाथ सिंह, दीपक कुमार, सीता कुमारी, सीमा कुमारी, देवानंद सिंह, केशव कुमार, मुन्ना कुमार आदि उपस्थित थे।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।