फंगल रोगों का बढ़ा प्रकोप लोग परेशान ।रिपोर्ट। रेणु सिंह

0

फंगल रोगों का बढ़ा प्रकोप लोग परेशान
महुआ। रेणु सिंह
अभी के मौसम में ज्यादातर सर्दी, फ्लू , इनफ्लुएंजा, बुखार, गले में खराश , एयरबोर्न इंफेक्शन के होने की संभावना बनी रहती है, ऐसी समस्याए एयरबोर्न बैक्टीरिया द्वारा होती है वही सेहत के प्रति थोड़ी सी भी लापरवाही आपको बुरी तरह बीमार कर सकती है, बुजुर्गों और बच्चों को ऐसी संक्रमित बीमारियों के होने का ज्यादा खतरा होता है, फ्लू मानसून के दौरान तापमान में अचानक आए बदलाव के कारण सर्दी जुकाम और फ्लू जैसी समस्या होने की संभावना बनी रहती है। मानसून के मौसम में वायरल इनफेक्शन होने की संभावना बनी रहती है इसमें फंगल इन्फेक्शन, बैक्टीरियल इनफेक्शन, स्टमक इंफेक्शन और फूट इन्फेक्शन शामिल हैं। एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा मौसमी बीमारियों को दूर करने के साथ अन्य कई तरह के रोगों में भी फायदेमंद होता है, राम जानकी एक्यूप्रेशर थेरेपी सेन्टर के एक्यूप्रेशर एवं प्राकृतिक चिकित्सक डा प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि एक्यूप्रेशर पद्धति मैं शरीर के कुछ पॉइंट को दबाने होते हैं, एक्यू पॉइंट्स हाथ और कलाई के जोड़ पर होता है इस पर दबाव डालने से आई फ्लू , फ्लू , फंगल, इनफ्लुएंजा, छींक ,सर्दी, गले में खराश आदि को ठीक किया जा सकता है।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।