राजद पातेपुर प्रखण्ड उपाध्यक्ष रामप्रवेश राय, महासचिव मोती लाल,सचिव नेयाज अंसारी बनाए गए

0

राजद पातेपुर प्रखण्ड उपाध्यक्ष रामप्रवेश राय, महासचिव मोती लाल,सचिव नेयाज अंसारी बनाए गए
नसीम रब्बानी
आदिल शाहपुरी
वैशाली संवाददाता सूत्र दिनांक 28 जुलाई 2023 को पातेपुर प्रखण्ड के मौदह चतुर पंचायत अंतर्गत तेजपुरवा मदरसा के प्रांगण में राष्ट्रीय जनता दल पातेपुर प्रखण्ड अध्यक्ष मकबूल अहमद अंसारी के अध्यक्षता में पातेपुर में संगठन को विस्तार एवं मजबूत करने के लिए पातेपुर के जिला परिषद संख्या 11 अंतर्गत पार्टी की एक बैठक हुई जिसमें ज्वाला राय प्रखण्ड महासचिव, राजेश कुमार साह प्रखण्ड सचिव, रघुनाथ राय प्रखण्ड महासचिव, संतोष कुमार प्रखण्ड सचिव, सोनु कुमार प्रखण्ड सचिव, डा० मोहम्मद कौसर प्रखण्ड सचिव, अमीन अशरफ प्रखण्ड महासचिव, मंज़र आलम प्रखण्ड महासचिव, अरविंद राय प्रखण्ड सचिव, मुरारी राय प्रखण्ड सचिव, जगरनाथ राय प्रखण्ड महासचिव, राजीव कुमार प्रखण्ड सचिव, मोहम्मद सलमगीर प्रखण्ड सचिव, के पद पर नियुक्त किया गया चांदपुर फतह पंचायत अध्यक्ष राजु कुमार राम, सुक्की पंचायत अध्यक्ष राघवेन्द्र राय, डढुआ पंचायत अध्यक्ष शिवजी राय, मौदह चतुर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद इरफान, एवं मौदह बुजुर्ग पंचायत अध्यक्ष राजु कुमार राय को पंचायत का कमान सौंपा गया है सभी 32/पंचायत में पंचायत अध्यक्ष तो हैं ही फिर भी प्रखण्ड कमिटी के पदाधिकारियों को पंचायत प्रभारी बनाया गया है ताकि सही ढंग से पंचायत कमिटी वार्ड कमिटी एवं बुथ कमिटी का सही-सही विस्तार होसके इस मौके पर प्रखण्ड प्रधान महासचिव प्रोफेसर गणेश प्रसाद यादव, आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट के साथ फोटो संलग्न है

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।