तुलसी का पौधा लगाकर विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस का आयोजन ।

0

तुलसी का पौधा लगाकर विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस का आयोजन ।

रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।

वैशाली !महुआ, प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर सिंघाड़ा में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण अभियान के संयोजक डॉ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता द्वारा तुलसी का पौधा लगाकर अपने अभियान की शुरुआत किया।
अभियान के संयोजक श्री गुप्ता ने कहा की तुलसी और पीपल के पेड़ से पूरे पर्यावरण की शुद्धि और संरक्षण होता है। हम पौधों को सिर्फ पानी देते हैं और पौधा हमें जीवन देता है।
उन्होंने कहा कि तुलसी को हम अपने आंगन, दरवाजे पर कहीं भी लगा सकते हैं। इससे निगेटिव ऊर्जा भी खत्म होती है और हमारे परिवार में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।
इस अवसर पर लोजपा नेता मो इरशाद अहमद, प्रदीप सोनी, मनोज गुप्ता, अविनाश रत्न, महेंद्र राय,प्रकाश गुप्ता, सच्चिदानंद साह, गोरख साह, सन्नी कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
साथ ही विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने भी अपने -अपने घरों पर तुलसी का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।