मुहर्रम पर्व आपसी एकता सौहार्द एवं शांति के माहौल में मनाएं, एसडीओ, एसडीपीओ
मुहर्रम पर्व आपसी एकता सौहार्द एवं शांति के माहौल में मनाएं, एसडीओ, एसडीपीओ
महनार वैशाली। अनुमंडल पदाधिकारी नीरज सिन्हा एवं एसडीपीओ प्रीतिश कुमार ने संयुक्त रूप से महनार की जनता से मुहर्रम का त्योहार व जुलूस को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील करते हुए कहा कि यह पर्व इमाम हुसैन के याद में मनाये जातें हैं इमाम हुसैन ने इंसानियत और सब्र का पैगाम दिया है महनार में दोनों समुदायों के लोग सभी पर्व-त्योहार को मिलजुल कर शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाते आ रहे हैं पुर्व की तरह इस वर्ष भी शांतिपूर्वक त्योहार मनाएं। एसडीओ नीरज सिन्हा और एसडीपीओ प्रीतिश कुमार ने कहा कि मुहर्रम का अखाड़ा त्योहार प्रेम, सद्भाव एवं शांति के वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु स्थानीय प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। विभिन्न जगहों पर पर्याप्त संख्या में प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस मजिस्ट्रेट तथा पुलिस फोर्स की तैनाती की जा रही है। त्योहार के अवसर पर सौहार्द बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, सख्त कार्रवाई।की जाएगी।
उन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त रखने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रशासन को आपके अपेक्षित सहयोग की आवश्यकता है ताकि मुहर्रम का त्योहार व जुलूस अच्छे तरीके से सम्पन्न कराया जा सके। असामाजिक तत्वों पर नजर रखें। छोटी-छोटी बातों की जानकारी पुलिस प्रशासन को दें। निगरानी रखें, प्रशासन मुस्तैद है। सभी लोग मिलजुल कर अमन-चैन, शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार को सम्पन्न कराएं।