निःशुल्क चिकित्सा शिविर में मरीजों के हुई स्वास्थ्य जांच-

0

निःशुल्क चिकित्सा शिविर
में मरीजों के हुई स्वास्थ्य जांच-

रिपोर्ट:गोपाल सिंह
नयागांव(सारण)
नयागांव थाना क्षेत्र के बरियार चक गांव में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में अनामिका आर्थोपेडिक सेंटर व मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल शीतलपुर सारण के संस्थापक समाजसेवी डॉ0 पंकज कुमार सिंह के सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।यह शिविर मुख्य चिकित्सक डॉ0 पंकज कुमार सिंह नस एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ के साथ डॉ ऋतम्भरा गौतम सिंह स्त्री एवं महिला रोग विशेषज्ञ,डॉ गौतम किशोर वर्मा नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ आनन्द कुमार यादव जेनरल फिजिसियन एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ मन्नी कु सिंह की उपस्थिति में चिकित्सा शिविर में आये लगभग 400 सौ मरीजों का ब्लड प्रेशर,ब्लड शुगर,नेत्र रोग के साथ कई तरह के बीमारियों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया साथ ही उन सभी मरीजों के बीच निःशुल्क दवा का वितरण किया गया तथा मरीजों को बीमारियों से बचने का तरीका भी बताया गया।इस शिविर में स्थानीय लोगो की भी सहभागिता सराहनीय रही जो आकर इस निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का लाभ उठाया।
वहीं डॉ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि समाज में जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर है जो पैसा के अभाव में जरूरी इलाज नहीं करवा पाते हैं वैसे व्यक्तियों के लिए अब प्रत्येक रविवार को स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओ को ध्यान में रखते हुए हर पंचायत में अनामिका आर्थोपेडिक सेंटर की ओर से निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर व दवा वितरण का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से मुकेश सिंह,विष्णु तिवारी, अनिल सिंह,कमल कपूर भगत,हजारी प्रसाद गुप्ता, गुड़िया कुमारी,संतोष सिंह, मलिन सिंह,बलदेव प्रसाद, दिव्यांशु कुमार,आनन्द कुमार, गोलू सिंह, जगजीत सिंह समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।