मन मे सच्ची श्रद्धा भक्ति और विश्वास हो तो इन्सान कोई भी कठिन काम कर सकता है

0

मन मे सच्ची श्रद्धा भक्ति और विश्वास हो तो इन्सान कोई भी कठिन काम कर सकता है .

रिपोर्ट:ज़ाहिद वारसी

बिहार,वैशाली:आज भी सच्ची श्रद्धा भक्ति करने बालो की कमी नही है . मन मे सच्ची श्रद्धा भक्ति और विश्वास हो तो इन्सान कोई भी कठिन काम कर सकता है . यह कठिन काम कर दिखाया है. कांवरिया विजय कुमार जो पहलेजा से दंड देते हुए गरीबनाथ घाम मुजफ्फरपुर के लिये जा रहा है. दंड देते हुए सात दिनों में वह आज गोरौल पहुचा है. अभी उसे 6 से 7 दिन और लगेगा बाबा गरीबनाथ के दरबार पहुचने में .साथ उसके साथ सहयोगी के रूप में नीतीश कुमार भी चल रहा था. दोनों ने बताया कि मन्नत माने थे कि की मनोकामना पूर्ण होने पर धरती पर लेटकर दण्ड लगाते हुए बाबा के दरबार मे जायेंगे और जलाभिषेक करेगे. वही अन्य कांवरिया भी गेरुआ बस्त्र धारण हर हर महादेव,बोल बंम के नारा लगाते हुए चल रहे थे जिससे पुरा एन एच भक्तिमय हो गया है. इन कावरियों की सेवा के लिए जगह जगह सेवा शिविर लगाये गए है.जिसमे कावरियों को गर्म पानी,नीबू पानी,दूध अलावे स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भी निः शुल्क सेवा दिया जा रहा है.

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।