मणिपुर एवं बेगूसराय में महिलाओं पर जुल्म के खिलाफ बी एस एस डी कॉलेज की छात्राओं ने निकाली आक्रोश मार्च ।

0

मणिपुर एवं बेगूसराय में महिलाओं पर जुल्म के खिलाफ बी एस एस डी कॉलेज की छात्राओं ने निकाली आक्रोश मार्च ।

रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।

वैशाली !सहदेई बुजुर्ग ,प्रखंड क्षेत्र के परसन पोषण पाठ , अंधराबर चौक ,पहाड़पुर तोई, स्थित बालेश्वर सिंह सुदामा देवी महाविद्यालय की छात्राओं ने मणिपुर एवम बेगूसराय की घटना पर आक्रोश मार्च निकालकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की ।आक्रोश मार्च महाविद्यालय परिसर से शुरू होकर अंधराबर चौक के सभी मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए पुनः महाविद्यालय परिसर में लौटी। मणिपुर में महिलाओं के निर्वस्त्र घुमाया जाना एवं बेगूसराय के बछवारा प्रखंड में मीठी नाम की एक नाबालिग बालिका से गैंगरेप के खिलाफ आक्रोश में नारे लगाये गए । दोनों घटना के खिलाफ महिलाओं में आक्रोश इस कदर देखने को मिला जो कि सामने अगर दोषी मिल जाए, उसकी क्या हश्र होगी,जिसकी वर्णन नहीं की जा सकती।आक्रोशित छात्रों ने कहा कि जिस देश में नारियों की पूजा होती थी ,आज उसी देश में नारियों पर अत्याचार हो रहे हैं।लगता ही नहीं की हम भारत देश में है । आक्रोश मार्च में सभा सहभागिता निभाने वालों में महाविद्यालय के निदेशक सुनील कुमार सिंह ,प्राचार्य रघुनाथ प्रसाद सिंह ,प्राचार्य भगवान प्रसाद साहू , विश्वनाथ राय डिग्री कॉलेज पातेपुर के प्राचार्य अशोक कुमार द्विवेदी, अतिथि शिक्षक नंदन कुमार चंदन, सुधीर मालाकार ,डॉ उमाशंकर निराला (जिला अध्यक्ष आर एल जे डी चिकित्सा प्रकोष्ठ) डॉ बैजनाथ शर्मा , दिनेश कुमार, अधिवक्ता सत्येंद्र कुमार, मुजफ्फर शोएब ,नागेंद्र ठाकुर, देवेंद्र नाथ सिंह एवं विनय कुमार के साथ साथ नर्सरी टीचर ट्रेनिंग की छात्राएं नेहा कुमारी, सुमन कुमारी, निक्की कुमारी ,सुप्रिया, प्रिंस कुमार ,मनीषा, अंजू सहित अन्य छात्राएं उपस्थित थे ।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।