डीएम, एसपी ने बारिश में भींग कर अपने कर्तव्य का पालन कर अनोखी मिसाल कायम किया।
डीएम, एसपी ने बारिश में भींग कर अपने कर्तव्य का पालन कर अनोखी मिसाल कायम किया।
अशरफ वैशालवी
हाजीपुर वैशाली। वैशाली डीएम यशपाल मीणा और वैशाली एसपी रविरंजन कुमार ने मोहर्रम पर्व को लेकर इंसानियत का बेहतरीन मिसाल पेश किया है मोहर्रम जुलूस के दौरान बारिश में भींगते हुए इतिहासिक कर्बला मैदान जदुआ में जुलूस में डटे रहे और विधी व्यवस्था का जायजा लेते रहे और ताजिया पहलाम करने आए काफिले को आगे बढ़ाते रहे जरूआ में शिया सुन्नी मुसलमान अपने अपने तरीके से मुहर्रम का जुलूस पहलाम करने पहुंचे शिया समुदाय ने जंजीर , ब्लेड से शरीर को जख्मी और छाती पीटते मर्सिया पढ़ते तो सुन्नी समुदायों ने लाठी भला तलवार से करतब दिखाते हुए या अली , या हसन , या हुसैन के नारे लगाते हुए कर्बला में पहलाम किए जरुआ कर्बला मैदान में दो दिन शनिवार की सुबह से लेकर रविवार की शाम तक ताजिया जुलूस पहलाम होते रहा और जिला पदाधिकारी व पुलिस कप्तान समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी विधी व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने में लगे रहे डीएम एसपी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को बारिश में भी भींग कर कर्तव्य के प्रति अडिग रहने पर वैशाली की जनता ने मुबारकबाद वह बधाई दी है
इन दोनों शख्सियतों ने मुहर्रम पर्व व जुलूस अपने कुशल नेतृत्व में बेहतरीन तरीके से सम्पन्न कराये किसी तरह का विवाद न हो इसके लिए लगातार कई दिनों से हाजीपुर,महुआ, महनार, लालगंज पातेपुर सहित कई जगह दौरा भी किये और फ्लैग मार्च में शामिल भी हुए। जिसका नतीजा हुआ कि वैशाली जिला में एक विवाद या छींट-पुट घटना भी न हुआ। और आपसी सौहार्द व शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम पर्व व ताजिया जुलूस सम्पन्न हुआ। इसी तरह महनार वैशाली के एसडीओ नीरज सिन्हा एसडीपीओ प्रीतिश कुमार ने भी पुलिस बलों और अनुमंडल मुहर्रम समन्वय समिति महनार के सदस्यों के सहयोग से बेहतर तरीके से कड़ी सुरक्षा के बीच आपसी सद्भाव व शांतिपूर्ण मुहर्रम पर्व को सम्पन्न कराये इसके लिए यह भी मुबारकबाद व बधाई के पात्र हैं महनार की जनता ने न सिर्फ डीएम एसपी वैशाली बल्कि एसडीओ नीरज सिन्हा एसडीपीओ प्रीतिश कुमार , प्रखंड विकास पदाधिकारी बसंत कुमार, सीओ रमेश प्रसाद सिंह, राजस्व पदाधिकारी आशीष कुमार, थानाध्यक्ष अनिल कुमार समेत महनार के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों पुलिस अमले को भी मुबारकबाद व बधाई दी है।