शराब की बड़ी खेप पुलिस ने किया बरामद,ट्रक में लदा इमपेरियल ब्लू ब्रांड बिदेशी शराब नौ सौ लीटर बरामद
*शराब की बड़ी खेप पुलिस ने किया बरामद,ट्रक में लदा इमपेरियल ब्लू ब्रांड बिदेशी शराब नौ सौ लीटर बरामद*
समस्तीपुर(जकी अहमद)
बिहार मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम क़ी धारा 30 (ए) के तहत दर्ज कांड संख्या 202 / 23 दिनांक 31 जुलाई 2023 में ट्रक लदा इमपेरियल ब्लू ब्रांड बिदेशी शराब के 09 सौ लीटर बरामद किया गया। थाना क्षेत्र के कानूविसनपुर सीतल मंदिर से आगे धर्मपुर से मिली गुप्त सूचना पर क़ी गयी घेराबंदी में थानाध्यक्ष विपिन कुमार द्वारा ट्रक आर जे 14 ज़ी इ 5046 लदा इमोरियल ब्लू ब्रांड बिदेशी शराब 180 मिली के 41 कार्टून 375 मिली के 21 कार्टून कुल बोतल साढ़े 28 सौ कुल मात्रा 900 सौ लीटर बरामद करते हुए थाना लाया गया। वही अँधेरे का लाभ उठाकर शराब कारोबारी एवं चालक भागने में सफल रहा। कांड दर्ज करते हुए कारोबारी क़ी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।