टेकनारी पंचायत में 20 दिन पूर्व लगा ट्रांसफार्मर जला ,बिजली पानी के लिए हाहाकार
टेकनारी पंचायत में 20 दिन पूर्व लगा ट्रांसफार्मर जला ,बिजली पानी के लिए हाहाकार।
नसीम रब्बानी/सुधीर मालाकार ।
वैशालीपातेपुर प्रखण्ड के टेकनारी पंचायत के वार्ड संख्या 7 में 20 दिन पूर्व लगाया गया ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण बिजली और पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है । बिजली न होने से भीष्ण गर्मी में लोगों को जीना हराम हो गया है।गर्मी के मौसम में लोग पेड़ के नीचे दिन काटते है ,वही बिजली नही रहने से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है ।नहाने के पानी नसीब नही होता जबकि पीने के पानी के लिए दूसरे वार्ड के चापाकल से पानी लाना पड़ता है।पूर्व पंचायत समिति पति अजय कुमार साह ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने पर शिकायत के बाद ट्रांसफार्मर पुराना लगा दिया गया ,जो दस दिन से ज्यादा नही चल पाया ।पांच दिन से ट्रांसफार्मर जलने की सूचना पातेपुर जेई को दिया गया किन्तु अव तक ट्रांसफार्मर नही लगाया गया। लोग गर्मी में पानी बिजली से परेशान है । बच्चों की पढ़ाई बाधित है ।वही बूढ़े घर की महिलाएं बिजली के अभाव में किसी कदर जिंदगी बसर करने को मजबूर है ।बिजली विभाग उदासीन बनी हुई है।