हज़रत अजगैब शाह रहमतुल्लाह अलैह के मजार पर सलाना उर्स के मौके पर लोगों ने की चादरपोशी
हज़रत अजगैब शाह रहमतुल्लाह अलैह के मजार पर सलाना उर्स के मौके पर लोगों ने की चादरपोशी
–मांगी राष्ट्र और समाज की तरक्की की दुआं।
रिपोर्ट:राहुल गुप्ता
हाजीपुर।वैशाली जिले के महुआ पुरानी बाजार के महुआ नगर परिषद वार्ड 20 स्थिति हजरत अजगैब शाह रहमतुल्ला अलैह के मजार पर कल मंगलवार को हजारों कि संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने पहुँच चादरपोशी की।इस दौरान उक्त लोगों ने फातेहांखानी और गुलपोशी कर बाबा से राष्ट्र और समाज के लिए अमन,शांति और उन्नति की दुआ मांगी।इस मौके पर राजद के प्रदेश सचिव रामाशंकर यादव,वार्ड पार्षद अजीत कुमार “अन्नू”कामिल राजा आदि ने फीता काटकर उर्स मेले का उद्घाटन किया।इस दौरान राजद के प्रदेश महासचिव रामाशंकर यादव व अन्नू महतो ने कहा बाबा अजगैब शाह रहमतुल्लाह अलैह की महिमा निराली है,उनके दरबार में हाजिरी लगाने आएं फरियादियों के मन की मुरादें बाबा जरूर पुरी करते हैं। वहीं बाबा के सेवादार मो.इसराईल उर्फ बड़ेलाल,सचिव मो.सलीम ,पेन्टर हसन आदि ने बताया कि बाबा अजगैब शाह अपने 6 साथियों सहित उत्तर प्रदेश से होते हुए यहां आये थे।जिसमें गद्दोपुर के रासमंडल स्थित नाथ बाबा भी शामिल थे। यहां के लोगों के दिलों में अपने प्रति अगाध प्रेम और सेवा भावना से अभिभूत होकर यहीं के होकर रह गये। प्रत्येक वर्ष नवमीं तिथि को इनके मजार पर सलाना उर्स का आयोजन किया जाता है।जिसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग बाबा के प्रति अगाध निष्ठा और प्रेम प्रदर्शित करते हुए उनके मजार पर चादरपोशीं कर दुआ मांगते हैं।इस मौके पर भव्य मेले का आयोजन भी किया गया था। जिसमें हजारों बच्चे,बुढ़े, नौजवान, महिलाओं ने शिकरत की। वहीं दूसरी ओर कव्वाली मुकाबले का भी देर रात तक श्रोताओं ने लुफ्त उठाया। इस मौके पर विकाश ठाकुर, कामिल रज़ा, मो. सफ़दर इरशाद, मो इमरान, मो. मंसूर, मो. मज्झू, मो टुनटुन, मो. जाविर, पेंटर हसन, फुटानी, मो. परवेज, मो तारा, मो फारुख, मो, हारून , मोनु, मो कलीम, मो. कासिम,संजय गुप्ता, हाफिज तौकीर सैफी, राजकमल जायसवाल, महमूद आलम सहित सैकड़ों गणमान्य जन उपस्थित थे।